Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeSportsभारत की जीत के बाद मैतेई ध्वज ओढ़ने वाले जैक्सन सिंह ने...

भारत की जीत के बाद मैतेई ध्वज ओढ़ने वाले जैक्सन सिंह ने दी सफाई, बोले- मैं उन समस्याओं…


ऐप पर पढ़ें

सैफ चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय फुटबॉल टीम की जीत के बाद मैतेई ध्वज ओढ़े नजर आए जैक्सन सिंह ने अपने कृत्य पर सफाई देते हुए बुधवार को कहा कि वह सिर्फ मणिपुर में घट रही घटनाओं की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहते थे। भारत ने मंगलवार रात खेले गए फाइनल में कुवैत को शूटआउट में 5-4 से मात दी। जीत के बाद भारतीय फुटबॉलर जैक्सन ने मणिपुर के सजातीय समूह मैतेई का सात रंगों वाला ध्वज ओढ़कर पदक स्वीकार किया, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित कर लिया।

जैक्सन ने स्पष्टिकरण देते हुए ट्वीट किया, ”प्रिय प्रशंसकों, इस ध्वज में जश्न मनाकर मैं किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहता था। मैं उन समस्याओं की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहता था जिनसे मेरा राज्य मणिपुर इस समय जूझ रहा है।” उन्होंने कहा, ”आज की यह जीत सभी भारतीयों को समर्पित है। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे गृह राज्य मणिपुर में शांति लौट आए। आज स्टेडियम आकर टीम का समर्थन करने के लिये सभी प्रशंसकों का शुक्रिया।”

इससे पूर्व, जैक्सन ने मैच समाप्त होने के बाद मीडिया से कहा था, ”यह मेरे मणिपुर का ध्वज है। मैं सिर्फ अपने राज्य में घट रही घटनाओं की ओर लोगों का ध्यान लाना चाहता हूं। मैं भारत और मणिपुर में लोगों को बताना चाहता हूं कि वे लड़ें नहीं और शांति के साथ रहें।”

ईएसपीएन के अनुसार, उन्होंने कहा था, ”मैं शांति चाहता हूं। दो महीने हो चुके हैं और लड़ाई अब भी जारी है। मैं इस तरह की घटनाएं और नहीं चाहता। मैं सिर्फ सरकार और अन्य लोगों का ध्यान शांति की ओर लाना चाहता हूं। मेरा परिवार सुरक्षित है लेकिन कई सारे परिवार हैं, जिन्हें परेशानी सहनी पड़ी है और जिन्होंने अपना घर तक खो दिया है।” उल्लेखनीय है कि मणिपुर मई 2023 से हिंसा के कारण झुलस रहा है। यह हिंसा प्रमुख रूप से मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हो रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments