Home National भारत के ‘स्पेस सिंघम’ शुभांशु शुक्ला का मिशन फिर टला,अब 10 जून को भरेंगे उड़ान

भारत के ‘स्पेस सिंघम’ शुभांशु शुक्ला का मिशन फिर टला,अब 10 जून को भरेंगे उड़ान

0
भारत के ‘स्पेस सिंघम’ शुभांशु शुक्ला का मिशन फिर टला,अब 10 जून को भरेंगे उड़ान

[ad_1]

Last Updated:

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम-4 मिशन 10 जून तक स्थगित कर दिया गया है. यह मिशन स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट से प्रक्षेपित होगा. शुक्ला दूसरे भारतीय अंतरिक्ष यात्री होंगे.

भारत के 'स्पेस सिंघम' शुभांशु शुक्ला का मिशन फिर टला,अब 10 जून को भरेंगे उड़ान

शुभांशु शुक्ला का मिशन फिर टल गया है.(Image: Social Media)

हाइलाइट्स

  • शुभांशु शुक्ला का मिशन 10 जून तक स्थगित.
  • शुभांशु शुक्ला दूसरे भारतीय अंतरिक्ष यात्री होंगे.
  • मिशन स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट से प्रक्षेपित होगा.

नई दिल्ली. भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) ले जाने वाला एक्सिओम स्पेस का मिशन 10 जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. यह घोषणा एक्सिओम-4 मिशन के चालक दल के सदस्यों के साथ ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन के दौरान की गई. चालक दल के सदस्य आईएसएस की यात्रा से पहले वर्तमान में पृथक-वास में हैं.

यह मिशन फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित होगा. अब यह मिशन 10 जून को शाम 5:52 रवाना होगा. यह अंतरिक्ष उड़ान मूलतः 29 मई के लिए निर्धारित थी तथा बाद में इसे आठ जून के लिए पुनर्निर्धारित कर दिया गया. अब यह 10 जून को रवाना होगी. वर्ष 1984 में रूस के सोयूज अंतरिक्ष यान से राकेश शर्मा की अंतरिक्ष उड़ान के चार दशक बाद शुक्ला अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय होंगे.

एक्सिओम-4 चालक दल के सदस्यों के आईएसएस में 14 दिन के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनसे बात कर सकते हैं. अंतरिक्ष से प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में शुक्ला ने कहा कि ‘हम एक भारतीय वीवीआईपी के साथ बातचीत करेंगे.’ शुक्ला ने कहा कि एक्सिओम-4 चालक दल स्कूली छात्रों, शिक्षकों और भारतीय अंतरिक्ष उद्योग के सदस्यों के साथ बातचीत करेगा.

authorimg

Rakesh Singh

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homenation

भारत के ‘स्पेस सिंघम’ शुभांशु शुक्ला का मिशन फिर टला,अब 10 जून को भरेंगे उड़ान

[ad_2]

Source link