06
श्री योगेंद्र (Shri Yogendra) – श्री योगेंद्र का वास्तविक नाम मणिभाई हरिभाई देसाई था. वे एक भारतीय योग गुरु, लेखक, कवि, शोधकर्ता थे. उन्होंने हठ योग को पुनर्जीवित किया और इसे भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में फैलाया. उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को संबोधित करने वाले व्यायामों पर ध्यान केंद्रित करके योग को लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया. इसमें योग का मॉर्डन फॉर्म जैसे थेरेपी शामिल है. श्री योगेंद्र ने मुंबई में योग संस्थान की स्थापना की, साथ ही इसकी शाखा अमेरिका में भी खोली. इन्होंने शरीर के विज्ञान के रूप में योग की छवि को मजबूत करने के लिए कई वैज्ञानिक प्रयोग भी किए. वह 1918 में स्थापित दुनिया के सबसे पुराने संगठित योग केंद्र द योग इंस्टीट्यूट के संस्थापक थे. उन्हें आधुनिक योग पुनर्जागरण का जनक कहा जाता है.