Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
HomeNationalभारत-चीन बॉर्डर पर अब 'इमरजेंसी कंट्रोल' जैसी स्थिति नहीं, चीनी डिप्लोमेट का...

भारत-चीन बॉर्डर पर अब ‘इमरजेंसी कंट्रोल’ जैसी स्थिति नहीं, चीनी डिप्लोमेट का दावा


कोलकाता. चीन के एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर पहले के ‘आपातकालीन नियंत्रण’ की स्थिति अब अतीत की बात हो गई है और कुल मिलाकर फिलहाल यह स्थिर है. भारत में चीनी दूतावास के उप वाणिज्य दूत चेन जियानजुन ने शुक्रवार शाम पत्रकारों से कहा कि दो एशियाई दिग्गज कूटनीतिक और सैन्य माध्यमों से सम्पर्क बनाए हुए हैं और सीमा की स्थिति को सामान्य प्रबंधन और नियंत्रण में बदलने को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा सीमा स्थिति समग्र रूप से स्थिर है.

भारतीय और चीनी सैनिक गत 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास भिड़ गए थे, जिसके परिणामस्वरूप दोनों पक्षों के कुछ कर्मियों को मामूली चोटें आई थीं. पूर्वी लद्दाख में दोनों पक्षों के बीच सीमा गतिरोध के मध्य संवेदनशील सेक्टर के यांग्त्से के पास झड़प हुई.

गालवान में हुआ था भयंकर संघर्ष

जून 2020 में गालवान घाटी में भयंकर संघर्ष के बाद भारत और चीन के बीच संबंधों में काफी गिरावट आई थी, जिसने दशकों में दोनों पड़ोसी देशों के बीच सबसे गंभीर सैन्य संघर्ष का सामना किया था. जियानजुन ने कहा, ‘चीनी पक्ष ने हमेशा रणनीतिक और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से चीन-भारत संबंधों पर विचार किया है और इसे निभाया है. अगर रिश्ते में कुछ कठिनाइयां आती हैं, लेकिन चीन की स्थिति कभी भी डगमगाने वाली नहीं है. हम इसे स्वस्थ और स्थिर विकास के रास्ते पर वापस ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’ उन्होंने कहा कि दोनों देश अपनी प्राचीन सभ्यताओं से ताकत हासिल कर सकते हैं और दुनिया के साथ ज्ञान साझा कर सकते हैं, ताकि अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की स्थिरता को संयुक्त रूप से बनाए रखा जा सके.

ये भी पढ़ें: म्यांमार के इस आइलैंड में बन रहा सीक्रेट नेवी बेस, क्या ये है भारत की जासूसी करने ‘ड्रैगन’ की नई चाल? 

उन्होंने कहा कि परिवर्तन और अराजकता से जुड़ी इस दुनिया में, चीन और भारत विकासशील देशों के अधिक संस्थागत अधिकारों के लिए आवाज बुलंद कर सकते हैं. दोनों देशों का मिलकर काम करना एशिया के भविष्य और उससे आगे की चीजों को प्रभावित करेंगे.’ जियानजुन ने कहा कि जी20 और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अध्यक्ष के तौर पर भारत की सफलता में चीन का भरपूर समर्थन है. उन्होंने कहा, ‘हम मानते हैं कि चीन और भारत पड़ोसी देशों के लिए शांति और एक साथ विकास का रास्ता खोज सकते हैं, ताकि ‘एशियाई सदी’ को साकार किया जा सके.’

Tags: India china border, India china latest news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments