Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeEntertainmentभारत-चीन युद्ध ने बदली चेतन आनंद की किस्मत, कहां 25 हजार का...

भारत-चीन युद्ध ने बदली चेतन आनंद की किस्मत, कहां 25 हजार का नहीं हो पा रहा था जुगाड़, मिल गए 10 लाख


मुंबई: कुछ फिल्मकार हिंदी सिनेमा की नींव रखने वाले हुए तो कुछ ने बॉलीवुड को ऊंचाई पर पहुंचाने का काम किया. चेतन आनंद  (Chetan Anand) भी ऐसे ही निर्माता, निर्देशक और पटकथा लेखक थे. एक्टर देव आनंद के बड़े भाई चेतन आनंद के योगदान को फिल्म इंडस्ट्री  भुला नहीं सकती. चेतन ने भारत-चीन युद्ध पर आधारित एक फिल्म ‘हकीकत’ (Haqeekat) बनाई थी. देशभक्ति से ओत-प्रोत इस फिल्म से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा बताते हैं, जिसे पढ़कर आप मान जाएंगे कि कुछ करने की ठान ली जाए तो कायनात भी साथ देती है.

फिल्म इंडस्ट्री में युद्ध पर आधारित फिल्में तो बहुत बनी हैं, लेकिन ‘हकीकत’ ने युद्ध के मैदान की हकीकत को दिखाया था. ये फिल्म 1964 में जितनी प्रासंगिक है, उतनी ही आज भी है. इस फिल्म की मेकिंग से जुड़ा एक राज बताते हैं. इसी तरह क्रिसमस के बाद के दिन थे, साल गुजर रहा था. चेतन आनंद को एक फिल्म बनानी थी, जिसके लिए उन्हें 25 हजार रुपए चाहिए थे, जिसका जुगाड़ नहीं हो पा रहा था. 1963-64 में ये बड़ी रकम हुआ करती थी.

चेतन आनंद की हुई पंजाब के सीएम कैरो से मुलाकात
चेतन आनंद को किसी फाइनेंसर से मदद भी नहीं मिल रही थी. बहुत कोशिश की, लेकिन निराशा ही हाथ लगी. लेकिन कहते हैं ना कि संयोग भी बड़ी चीज है. चेतन की वाइफ उमा की एक दोस्त अमेरिकन एंबेसी में काम करती थीं, दोनों एक बार कार से चंडीगढ़ जा रही थीं, तभी उन्हें चेतन की परेशानी पता चली. दोस्त ने कहा कि मेरे मामा पंजाब के सीएम प्रताप सिंह कैरो हैं, उनसे हेल्प ले सकते हैं. चेतन सीएम कैरो से मिले, उनकी बात सुनकर सीएम साहब ने कहा, ‘पुत्तर 1962 के चीन युद्ध में हमारे पंजाब के कई जवान शहीद हो गए, इन पर फिल्म क्यों नहीं बनाते? तो चेतन ने कहा, ‘शहीदों पर फिल्म में पैसा कौन लगाएगा ?’ इस पर सीएम बोले, ‘बताओ कितना बजट लगेगा ?’.

‘हकीकत’ के लिए मिल गए 10 लाख
चेतन आनंद तो हर कला में माहिर थे, लिहाजा कहानी की रूपरेखा बना ली और सीएम प्रताप सिंह कैरो को सुनाया, साथ ही ये भी बता दिया कि इस तरह की फिल्म बनाने में बहुत खर्च आएगा. मोटा-मोटी 10 लाख तो खर्च हो ही जाएंगे. थोड़ी देर तो सीएम सोचते रहे, फिर 10 लाख का चेक बनवाकर पकड़ा दिया. चेतन की हैरानी का ठिकाना नहीं था. जिसे 25 हजार नहीं मिल रहे थे, उसे 10 लाख मिल गए. सोचिए 1963 में ये रकम कितनी बड़ी रकम थी.

ये भी पढ़िए-जानिए कहां हैं दर्शील सफारी? ‘तारे जमीन पर’ का ऊंचे दांत वाला नन्हा ईशान 15 साल में हो गया हैंडसम हंक

‘हकीकत’ फिल्म आज भी पसंद की जाती है
बता दें कि ये किस्सा अन्नू कपूर ने बिग एफएम पर सुनाया था. 1964 में रिलीज हुई इस फिल्म को बहुत सराहना मिली. इस फिल्म में धर्मेंद्र, विजय आनंद, बलराज साहनी, प्रिया राजवंश, संजय खान जैसे दिग्गज कलाकार थे.

Tags: Bollywood films, Dev Anand, Entertainment Special



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments