Wednesday, November 6, 2024
Google search engine
HomeNationalभारत ने चीन-पाकिस्तान की हेकड़ी निकाली, अरुणाचल के बाद श्रीनगर में तय...

भारत ने चीन-पाकिस्तान की हेकड़ी निकाली, अरुणाचल के बाद श्रीनगर में तय की G20 की बैठक


हाइलाइट्स

चीन-पाकिस्तान की परवाह किए बगैर भारत का G20 की बैठक श्रीनगर में कराने का फैसला.
श्रीनगर में G20 बैठक के लिए भारत ने तारीखों की घोषणा की.
चीन ने जिसने पिछले महीने भी अरुणाचल प्रदेश में हुई G20 बैठक पर आपत्ति जताई थी.

नई दिल्ली. भारत ने चीन और पाकिस्तान की हर नापाक कोशिश को विफल करते हुए G20 की बैठक को श्रीनगर (Srinagar) में कराने का फैसला किया है. श्रीनगर में G20 बैठक के लिए भारत ने तारीखों की घोषणा पाकिस्तान (Pakistan) और चीन (China) के विरोध के बावजूद की. जिन्होंने पिछले महीने भी अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में हुई एक दूसरी G20 बैठक को लेकर आपत्ति जताई थी. जबकि पाकिस्तान ने तो श्रीनगर में बैठक को रोकने के लिए सऊदी अरब, तुर्की और चीन जैसे G20 में अपने सहयोगियों से पैरवी की थी. चीन ने पिछले महीने अरुणाचल में G20 समूह की बैठक पर 11 जगहों के नए नाम जारी करके प्रतिक्रिया जताई थी. भारत ने शुक्रवार को अपने G20 कैलेंडर को अपडेट करते हुए कहा कि पर्यटन पर कार्य समूह की बैठक 22 मई से 24 मई के बीच होगी.

अरुणाचल प्रदेश की बैठक की तरह चीन श्रीनगर की बैठक में भी गैर मौजूद रह सकता है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि श्रीनगर में बैठक के बारे में कोई संदेह कभी नहीं रहा है. पिछले साल बैठक के लिए तैयारी शुरू हुई थी. G20 की बैठकें सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में हो रही हैं. अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर दोनों भारत के अभिन्न अंग हैं. अरुणाचल में G20 की बैठक में लगभग 50 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. सरकार को उम्मीद है कि श्रीनगर में होने वाली बैठक में भी इसी तरह की प्रतिक्रिया मिलने वाली है. जो भारत के लिए कश्मीर घाटी में मानवाधिकारों के उल्लंघन के पाकिस्तान के दावों का खंडन करने का एक बड़ा मौका होगा. सरकार इस हाई-प्रोफाइल इवेंट के जरिए दुनिया को यह बताने की उम्मीद कर रही है कि केंद्र शासित प्रदेश में सामान्य स्थिति लौट आई है.

कश्मीर में भी होगी G-20 की बैठक, भारत पहली बार 1 दिसंबर से करेगा अंतरराष्ट्रीय समूह की अध्यक्षता

बहरहाल अगले कुछ महीनों में चीन के साथ कई प्रस्तावित उच्च स्तरीय वार्ताओं के बीच श्रीनगर में जी20 बैठक भी होगी. चीन के रक्षा और विदेश मंत्रियों के एससीओ बैठकों के लिए जल्द ही भारत आने की उम्मीद है. जुलाई में एससीओ शिखर सम्मेलन की तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए भारत इस समय चीन, रूस और अन्य सदस्य देशों के संपर्क में है. अगर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बैठक के लिए भारत आते हैं, तो यह अप्रैल 2020 से पूर्वी लद्दाख में चल रहे सैन्य गतिरोध के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी पहली द्विपक्षीय बैठक का मौका खोलेगा.

Tags: G20, G20 Summit, India G20 Presidency, Srinagar



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments