Home Sports भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज से पहले आई गुड न्यूज, फ्लॉप खिलाड़ी हो गया सुपरहिट

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज से पहले आई गुड न्यूज, फ्लॉप खिलाड़ी हो गया सुपरहिट

0
भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज से पहले आई गुड न्यूज, फ्लॉप खिलाड़ी हो गया सुपरहिट

[ad_1]

rishabh pant
Image Source : GETTY
ऋषभ पंत

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज अब करीब आ रही है। सीरीज पांच मैचों की होगी। इससे पहले भारत की ए टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैच खेलेगी। बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। जल्द ही टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे। इस बीच सीरीज में भले ही अभी कुछ वक्त हो, लेकिन एक खिलाड़ी ने अपना जलवा दिखा दिया है। ये भारतीय टीम के लिए बड़ी गुड न्यूज है। जो सीरीज में काम कर सकती है। 

इंग्लैंड सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को बनाया गया उपकप्तान

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से खेला जाएगा। इसके लिए जहां एक ओर शुभमन​ गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। जब टीम का ऐलान हुआ था, तब पंत के उपकप्तान बनाए जाने पर सवाल उठ रहे थे। ऐसा इसलिए क्योंकि उस वक्त तक ऋषभ पंत काफी खराब प्रदर्शन आईपीएल में कर रहे थे, लेकिन जैसे ही टीम की घोषणा की गई, अचानक से ​पंत ने गियर बदला और अपने अंदाज में धाकड़ तरीके से रन बनाने शुरू कर दिए। 

आरसीबी के खिलाफ ऋषभ पंत ने जड़ा धमाकेदार शतक

इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम का ऐलान बीसीसीआई ने 24 मई को किया था। जिसमें ऋषभ पंत को कप्तान बनाए जाने का ऐलान हुआ। इसके बाद 27 मई को ऋषभ पंत जब खेलने के लिए उतरे तो उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। पंत उसी तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। पंत ने आरसीबी के खिलाफ पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद शतक की ओर भी कदम बढ़ा दिए। कुछ ही देर के उनका शतक भी पूरा हो गया। पंत ने 54 बॉल पर ही अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। ये आईपीएल में पंत का दूसरा ही शतक है। लेकिन ये करीब आठ साल बाद आया है। 

इंग्लैंड सीरीज के दौरान साबित हो सकते हैं मैच विनर

ऋषभ पंत ने अपने शतक के दौरान 10 चौके और 6 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 181 से भी ज्यादा का रहा। पंत का शतक आ तो गया है, लेकिन अब ये एलएसजी के किसी भी काम का नहीं है। उनकी टीम पहले ही टॉप 4 की रेस से बाहर हो गई है। लेकिन ये टीम इंडिया के लिए काफी काम का है। जब भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच होगा तो उसमें पंत का आ​त्मविश्वास काम आएगा। वैसे ही रोहित शर्मा और विराट कोहली उस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में अगर पंत का बल्ला चला तो वे मैच विनर बनकर उभर सकते हैं। 

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link