Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetभारत में इतनी है नए iPhone 15 मॉडल्स की कीमत; ऐपल ने...

भारत में इतनी है नए iPhone 15 मॉडल्स की कीमत; ऐपल ने फिर उड़ाए सबके होश


ऐपल हर साल अपने नए iPhone मॉडल्स को ढेरों अपग्रेड्स के साथ लॉन्च करता है और सबकी निगाहें इन्हें मिलने वाले फीचर्स के साथ-साथ इनकी कीमत पर भी होती है। अब टेक कंपनी ने अपने बड़े एनुअल लॉन्च इवेंट Wonderlust में iPhone 15 मॉडल्स से पर्दा उठाया है। iPhone 15 सीरीज के चार नए मॉडल्स- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च हो चुके हैं और भारतीय मार्केट में इनकी कीमत भी सामने आ गई है। 

सभी नए iPhone 15 मॉडल्स में कैमरा और परफॉर्मेंस से जुड़े सुधार किए गए हैं। इसके अलावा पहले केवल प्रो मॉडल्स में मिलने वाले डायनमिक आईलैंड फीचर को अब नॉन-प्रो मॉडल का हिस्सा भी बनाया गया है। कंपनी ने कैमरा अपग्रेड्स के अलावा डिजाइन से जुड़े कुछ बदलाव किए हैं और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए iPhone 15 Pro और 15 Pro Max में नया A17 Pro चिपसेट दिया गया है। इन बदलावों के साथ नए मॉडल्स प्रीमियम कीमत पर लॉन्च हुए हैं। 

यह भी पढ़ें: आ गया लेटेस्ट iPhone 15, नए मॉडल्स में मिले हैं ये कमाल के फीचर्स; देखें लिस्ट

iPhone 15 की भारत में कीमत

नए iPhone 15 के 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल को 79,900 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसी तरह 256GB वेरियंट की कीमत 89,900 रुपये और हाई-एंड 512GB वेरियंट की कीमत 109,900 रुपये रखी गई है। यह मॉडल पांच कलर ऑप्शंस- ब्लू, पिंक, यलो, ग्रीन और ब्लैक में लॉन्च किया गया है।

iPhone 15 Plus की भारत में कीमत

बड़े स्क्रीन साइज वाले iPhone 15 Plus को भी ब्लू, पिंक, यलो, ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा। 128GB स्टोरेज वाले इसके बेस वेरियंट की कीमत 89,900 रुपये है। इस मॉडल का 256GB वेरियंट 99,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसी तरह ऐपल ने 512GB वेरियंट की कीमत 119,900 रुपये रखी है। 

iPhone 15 Pro की भारत में कीमत

चार कलर ऑप्शंस- नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, वाइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम में उपलब्ध iPhone 15 Pro की शुरुआती कीमत 128GB बेस मॉडल के लिए 134,900 रुपये रखी गई है। इसका 256GB वेरियंट 144,900 रुपये और 512GB वेरियंट 164,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। सबसे महंगे 1TB स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 184,900 रुपये रखी गई है।

‘मेड इन इंडिया’ iPhone 15 मॉडल्स खरीदने को हो जाएं तैयार, ऐपल का नया प्लान

iPhone 15 Pro Max की भारत में कीमत

सबसे पावरफुल स्पेसिफिकेशंस वाला iPhone 15 Pro Max मॉडल भारतीय मार्केट में 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के साथ आया है, जिसकी कीमत 159,900 रुपये रखी गई है। फोन का 512GB स्टोरेज वेरियंट 179,900 रुपये और हाई-एंड 1TB वेरियंट 199,900 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसे नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, वाइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। 

सभी नए iPhone 15 मॉडल्स के लिए प्री-ऑर्डर 15 सितंबर, शुक्रवार की शाम 5 बजकर 30 मिनट्स से शुरू हो जाएंगे। नए ऐपल डिवाइसेज ग्राहकों के लिए अगले सप्ताह 22 सितंबर, शुक्रवार से उपलब्ध होंगे। इन डिवाइसेज को ऐपल स्टोर्स, ऐपल ऑनलाइन स्टोर, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स और चुनिंदा रीटेल स्टोर्स से खरीदने का विकल्प मिलेगा। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments