हाइलाइट्स
11 वेरिएंट मिलने की पुष्टि हुई है, जिसमें तेजी से दुनिया में पैर पसार रहा XBB भी शामिल
11 वेरिएंट की बात करें तो XBB 1, 2, 3, 4,5 की संख्या सबसे अधिक पाई गई
नवंबर तक तीन चौथाई मामलों में इसके मामले थे, मगर XBB अब बढ़कर 65 फीसदी
नई दिल्ली. दुनिया भर में कोरोना (Corona cases in world) के बढ़ते मामलों के बीच भारत में अब तक एयरपोर्ट और बंदरगाह से आए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच में ओमिक्रॉन के 11 सब-वेरिएंट्स (Total 11 corona variants found in India) के मिलने की पुष्टि हुई है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक 24 से 4 जनवरी के बीच में कुल 19,227 अंतरराष्ट्रीय मुसाफिरों की स्क्रीनिंग की गई है. इस बीच विदेश से आने वाले 124 लोग अब तक पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें आइसोलेट किया गया है. वहीं इन संक्रमित मरीजों में 11 वेरिएंट्स के मिलने की पुष्टि हुई है, जिसमें तेजी से दुनिया भर में पैर पसार रहा XBB वेरिएंट्स भी शामिल है.
टेस्टिंग में ये वेरिएंट सबसे ज्यादा
11 सब-वेरिएंट की बात करें तो XBB 1, 2, 3, 4,5 की संख्या सबसे अधिक पाई गई. वहीं BA.5, BQ 1.1 and BQ1.122, BQ 1. 1.5, CH1.1, CH.1.1.1, BF.7.4.1, BB3 भी संक्रमितों में देखने को मिला है. अब तक किसी वेरिएंट का खास असर देखने को नहीं मिला है. एक्सपर्ट्स के अनुसार इन सभी वेरिएंट पर भारतीय टीकों ने संतोषजनक असर दिखाया है, इसलिए फिलहाल नई वैक्सीन की जरूरत नहीं महसूस हुई है.
XBB में 65 फीसदी की बढ़ोतरी
चीन (China Corona News) समेत लैटिन अमेरिकी देशों में कोरोना (Coronavirus News) ने हाहाकार मचा दिया है. भारत में भले ही अभी कोरोना (Covid-19) का भयावह रूप नहीं दिख रहा है. लेकिन, XBB वेरिएंट के मामलों में 65 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. उत्तर भारत में एक्सबीबी पाया जा रहा है.
समझने की बात है कि नवंबर तक तीन चौथाई मामलों में इसके मामले थे, मगर अब यह बढ़कर 65 फीसदी हो गया है. वक्त-वक्त पर एक वेरिएंट या तो डोमिनेंट होता है और या वह ज्यादा स्प्रेड होता है. इस वक्त XBB ज्यादा फैल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona Cases, Corona cases in India Latest updates, Corona live update, COVID 19
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 14:23 IST