Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNationalभारत में कब चलेगी हाई स्पीड हाइपरलूप ट्रेन? नीति आयोग ने स्टडी...

भारत में कब चलेगी हाई स्पीड हाइपरलूप ट्रेन? नीति आयोग ने स्टडी के बाद क्या बताया


भारत में हाल-फिलहाल में हाई स्पीड हाइपरलूप (Hyperloop Train) शुरू होने की कोई संभावना नहीं है. नीति आयोग के सदस्य वी के सारस्वत (VK Sarswat) ने रविवार को यह बात कही. सारस्वत ने कहा कि अभी यह प्रौद्योगिकी परिपक्वता के ‘बहुत निचले स्तर’ पर है और फिलहाल यह आर्थिक रूप से व्यवहार्य भी नहीं है.

सारस्वत वर्जिन हाइपरलूप प्रौद्योगिकी की तकनीकी और व्यावसायिक व्यवहार्यता का पता लगाने के लिए गठित एक समिति की अगुवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ विदेशी कंपनियों ने भारत में यह प्रौद्योगिकी लाने में रुचि दिखाई है. एक इंटरव्यू में सारस्वत ने कहा, ‘जहां तक ​​हमारा सवाल है, हाइपरलूप प्रौद्योगिकी के बारे में हमने पाया कि विदेशों से जो प्रस्ताव आए थे, वे बहुत व्यवहार्य विकल्प नहीं हैं. वे प्रौद्योगिकी की परिपक्वता के बहुत निचले स्तर पर हैं.’

वीके सारस्वत ने कहा, ‘इसलिए हमने आज की तारीख तक इसे ज्यादा महत्व नहीं दिया है। यह सिर्फ एक अध्ययन कार्यक्रम है. मुझे नहीं लगता कि निकट भविष्य में हाइपरलूप प्रौद्योगिकी हमारे परिवहन ढांचे में शामिल होगी.’

क्या है हाइपरलूप ट्रेन?
हाइपरलूप एक ‘हाई-स्पीड’ ट्रेन है, जो ट्यूब में वैक्यूम में चलती है. यह तकनीक इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला और अंतरिक्ष परिवहन कंपनी स्पेसएक्स का स्वामित्व रखने वाले एलन मस्क द्वारा प्रस्तावित है. वर्जिन हाइपरलूप का परीक्षण नौ नवंबर, 2020 को अमेरिका के लास वेगास में 500 मीटर के ट्रैक पर एक पॉड के साथ आयोजित किया गया था. इसमें एक भारतीय और अन्य यात्री सवार थे. इसकी रफ्तार 161 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक थी.

PHOTOS: कौन हैं दो बच्चियां जिन्हें CJI चंद्रचूड़ ने लिया है गोद? इलाहाबाद के दिनों से नाता

आखिर क्या है परेशानी?
सारस्वत के मुताबिक, अभी तक जो पेशकश आई हैं, उनमें प्रौद्योगिकी की परिपक्वता का स्तर काफी कम है. सारस्वत ने कहा कि हम इस तरह की प्रौद्योगिकी में निवेश नहीं कर सकते. वर्जिन हाइपरलूप उन मुट्ठी भर कंपनियों में से है जो यात्री परिवहन के लिए ऐसी प्रणाली बनाने की कोशिश कर रही हैं.

चीन (China) से लिथियम आयात पर भारत की निर्भरता संबंधी सवाल पर सारस्वत ने कहा कि आज की तारीख में भारत में लिथियम आयन बैटरी का उत्पादन बहुत कम है, इसलिए हम इसके लिए चीन और अन्य स्रोतों पर निर्भर हैं.

क्या है चीन का कनेक्शन?
उन्होंने कहा कि हमारी ज्यादा निर्भरता चीन पर है, क्योंकि चीन की बैटरियां सस्ती हैं. उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि भारत ने देश में बैटरी विनिर्माण सुविधाएं स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन दिया है. सारस्वत ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि अगले साल आपके पास कुछ कारोबारी घराने होंगे जो देश में बड़े पैमान पर लिथियम-आयन बैटरी का निर्माण करने के लिए आगे आएंगे’’.

आपको बता दें लिथियम-आयन का लगभग 75 प्रतिशत आयात चीन से होता है. लिथियम खनन के लिए भारत द्वारा चिली और बोलिविया से बात करने की खबरों पर सारस्वत ने कहा कि एक सुझाव था कि भारत को चिली, अर्जेंटीना और अन्य स्थानों में कुछ खनन सुविधाओं के अधिग्रहण के लिए जाना चाहिए.

Tags: Bullet train, Indian railway, Niti Aayog



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments