
[ad_1]
इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी ने आज घोषणा की है कि वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (Viacom18) ने पेरिस ओलिंपिक 2024 के प्रसारण के लिए विशेष मीडिया अधिकार हासिल कर लिए हैं। साथ ही वायकॉम18 ने गैंगवान में 2024 में होने वाले विंटर यूथ ओलंपिक गेम्स के एक्सक्लूसिव प्रसारण अधिकार भी हासिल कर लिए हैं। वायकॉम18 इन खेलों का प्रसारण भारत, बांग्लादेश, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और भूटान में करेगा। आईओए के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट के जरिए वायकॉम18 खेलों के मल्टी प्लैटफॉर्म कवरेज और रीजन के अंदर फ्री-टू-एयर टेलिविजन कवरेज देगा।
आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा, ‘भारत और भारतीय उपमहाद्वीप के फैन्स वायकॉम18 के साथ हुई इस डील के जरिए ओलंपिक खेलों का आनंद ले पाएंगे। एक डायनामिक खेल और मीडिया बाजार के रूप में भारत और उपमहाद्वीप ओलंपिक प्रसारण के लिए एक अहम रणनीतिक एरिया है।’ वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ अनिल जयराज ने कहा, ‘भारतीय एथलीटों के लगातार शानदार प्रदर्शन, मेडल जीतने की प्रेरणादायक कहानियों, बढ़ती खेल संस्कृति से भारत में ओलंपिक आंदोलन मजबूत हो रहा है। हमें इस बात की खुशी है कि हम अपने कई प्लैटफॉर्म के जरिए हर भारतीय को लाइव ओलंपिक कंटेंट पेश कर सकते हैं।’
आईओसी यह सुनिश्चित करने के लिए दुनिया भर की मीडिया कंपनियों के साथ काम करती है कि अधिक से अधिक लोग ओलंपिक खेलों का लुत्फ उठा सकें। ओलंपिक मीडिया साझेदारी मूल्यवान राजस्व में भी योगदान देती है। जो ओलंपिक आंदोलन को वित्तीय सुरक्षा देती है। आईओसी इस राजस्व का केवल 10 फीसदी अपने पास रखती है, बाकी राजस्व ओलंपिक खेलों के आयोजन के अलावा खेलों के विश्वव्यापी विकास और ओलंपिक आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए खर्च करता है।
[ad_2]
Source link