Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeHealthभारत में भी ब्रेस्ट कैंसर का इलाज! महिलाओं को नज़र आए ये...

भारत में भी ब्रेस्ट कैंसर का इलाज! महिलाओं को नज़र आए ये लक्षण, तो तुरंत…


अनूप पासवान/कोरबाः हमारे खान पान का सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है. हेल्दी डाइट हमें सेहतमंद बनाने में मदद करती है. तो वहीं, गलत खानपान कई स्वास्थ्य समस्याओं की वजह बन सकता है. इसके अलावा, अगर हम सही और हेल्दी विकल्पों का चयन कर रहे हैं, तो हमारा खानपान हमें कई समस्याओं से बचा भी सकता है. इन दिनों तेजी से बदलती जीवनशैली लोगों को कई गंभीर समस्याओं का शिकार बना रही है.

कैंसर इन्हीं में से एक है, जिससे दुनियाभर में कई लोग प्रभावित है. कैंसर के कई प्रकार होते हैं, जो शरीर के अलग-अलग हिस्सों में होने की वजह से उन्हीं के नाम से जाने जाते हैं. ब्रेस्ट कैंसर इस गंभीर बीमारी का एक प्रकार है, तो मुख्य रूप से स्तनों को प्रभावित करता है. ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, बचाव और इलाज को ले कर हमने कोरबा मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कोंडापुरकर से जाना.

ब्रेस्ट कैंसर की कैसे करें पहचान
डॉ. कोंडापुरकर ने बताया कि महिलाओं के स्तन में जब ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआत होती है तब उन्हें स्तनों में सामान्य गांठ महसूस होती है. यह गांठ धीरे-धीरे बढ़ती है और फिर दर्द भी बढ़ने लगता है. महिलाओं के स्तन से हरे रंग या फिर ब्लड का डिस्चार्ज भी होने लगता है. खास कर 30 साल से अधिक आयु की महिला को जब भी स्तन में गांठ का होना महसूस हो तब तत्काल एक बार डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए. डॉ. ने बताया की ब्रेस्ट कैंसर का इलाज अब पूरी तरह संभव हो गया है. कोरबा के मेडिकल कॉलेज में भी ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित लोगों का पूरा उपचार किया जा रहा है. ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों का उपचार उनके स्टेज की गणना कर के किया जाता है जिसमें ऑपरेशन, कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी शामिल है.

यह भी पढे़ें- इंग्लैंड से भारत पहुंचे वैज्ञानिक… साफ पानी के शेर की कर रहे तलाश, जानिए क्यों जरूरी है उनकी खोज

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण
⦁ अंडरआर्म्स और ब्रेस्ट में कोई लम्प (Breast Lump) या गांठ बनना.
⦁ स्तनों या उसके आसपास के भाग में टाइटनेस और सूजन.
⦁ स्तनों के साइज या शेप में बदलाव.
⦁ ब्रेस्ट स्किन का ढीला होना या सिकुड़ना.
⦁ ब्रेस्ट निप्पल से डिस्चार्ज होना.
⦁ स्तनों को छूने से दर्द और असहजता महसूस होना.

नोटः यहां दी गई जानकारी सिर्फ डॉक्टर से बातचीत पर आधारित है, इन तथ्यों की न्यूज 18 पुष्टि नहीं करता है.

Tags: Cancer, Chhattisagrh news, Health, Local18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments