Home National भारत विभाजन के आज ही बोए गए थे बीज, बनी थी मुस्लिम लीग; क्यों 7 साल बाद जुड़े थे जिन्ना

भारत विभाजन के आज ही बोए गए थे बीज, बनी थी मुस्लिम लीग; क्यों 7 साल बाद जुड़े थे जिन्ना

0
भारत विभाजन के आज ही बोए गए थे बीज, बनी थी मुस्लिम लीग; क्यों 7 साल बाद जुड़े थे जिन्ना

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

भारत के विभाजन की मांग करने वाली मुस्लिम लीग की स्थापना आज ही के दिन 30 दिसंबर, 1906 को ढाका में हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि जिस ढाका में इसकी स्थापना हुई थी और मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान की मांग की थी, वही इलाका अब बांग्लादेश के तौर पर दूसरा देश बन चुका है। भारत में द्विराष्ट्र का सिद्धांत पहली बार सर सैयद अहमद खां ने दिया था, जो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक भी थे। उन्होंने मुहम्मडन एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस की स्थापना 1886 में की थी, लेकिन तब इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था। इसकी वजह इस संगठन की ओर से खुद ही अपने लिए राजनीति न करने का नियम तय करना था। हालांकि बाद में इसे खत्म कर दिया गया। 

कश्मीरी पंडित था इकबाल का परिवार, जानें क्यों पिता ने अपनाया था इस्लाम?

इसी बीच 30 दिसंबर, 1906 को ढाका में 3000 लोगों की मौजूदगी में मुस्लिम लीग के गठन का प्रस्ताव पारित हुआ। ऑल इंडिया मुस्लिम लीग नाम का प्रस्ताव नवाब ख्वाजा सर सलीमुल्लाह बहादुर और हकीम अजमल खान ने दिया था। इस तरह देश में मुसलमानों के नाम पर पहली राजनीतिक पार्टी का गठन हुआ था। इसके पीछे यही आइडिया था कि कांग्रेस हिंदुओं की पार्टी है और मुस्लिमों के लिए एक अलग दल की जरूरत है। यहीं से देश में कट्टरपंथ बढ़ने लगा और राजनीति में ध्रुवीकरण की शुरुआत हो गई। 

ये लोग थे इस सांप्रदायिक दल के संस्थापक, ज्यादातर नवाब

मुस्लिम लीग मोटे तौर पर नवाबों, जमींदारों और बुर्जुआ मुसलमानों की ही पार्टी थी। लेकिन बनी मुस्लिमों के नाम पर तो उनका एकमात्र नुमाइंदा होने की बात करने लगी। मुस्लिम लीग के संस्थापकों में ख्वाजा सलीमुल्लाह, विकार-उल-मुल्क, सैयद आमिर अली, सैयद नबीउल्लाह, खान बहादुर गुलाम और मुस्तफा चौधरी शामिल हैं। इसके पहले अध्यक्ष सर सुल्तान मुहम्मद शाह थे। भले ही मुस्लिम लीग के लोग यह दावा करते थे कि वह आजादी के लिए लड़ना चाहते हैं, लेकिन सच्चाी यह थी कि इस संगठन का उद्देश्य ही अलग था।

अंग्रेजों से वफादारी था मुस्लिम लीग का मकसद

मुस्लिम लीग ने अपने उद्देश्यों में कहा था कि हमारा मकसद ब्रिटिश सरकार के प्रति मुस्लिमों में वफादारी पैदा करना है। सरकार से मुस्लिमों के लिए अधिक अधिकारों को हासिल करना। दूसरे समुदायों के मुसलमानों के प्रति पूर्वाग्रह से निपटना जैसे मकसद इसमें शामिल थे। उसके इन उद्देश्यों के चलते ही ब्रिटिश सरकार को भारत में तेजी से उभर रहे राष्ट्रवाद से निपटने के लिए एक टूल मिल गया था। इसके बाद 1930 में पहली बार मुस्लिम लीग ने दूसरे मुल्क की स्थापना का प्रस्ताव रखा। फिर मुस्लिम लीग ने यह प्रोपेगेंडा शुरू किया कि हिंदू और मुस्लिम अलग-अलग मुल्क हैं। इसलिए अलग देश मुसलमानों के लिए जरूरी है।

मुस्लिम लीग से कब जुड़े थे मोहम्मद अली जिन्ना?

अब अहम सवाल यह है कि मोहम्मद अली जिन्ना कब मुस्लिम लीग से जुड़े थे। इस संगठन से जिन्ना 1913 में जुड़े थे। शुरुआती दिनों में वह कांग्रेस और मुस्लिम लीग दोनों के सदस्य रहे, लेकिन अंत में उन्होंने कांग्रेस छोड़ ही दी। 1940 में पहली बार जिन्ना ने मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन में कहा था कि हिंदू और मुसलमानों का एक मुल्क के तौर पर रहना असंभव है। हालांकि इस मांग का मुस्लिम लीग के ही एक गुट ने विरोध किया था। इस गुट ने ऑल इंडिया जम्हूर मुस्लिम लीग नाम से नई संस्था बना ली। अंत में इसका विलय कांग्रेस में हो गया था।

[ad_2]

Source link