Wednesday, April 2, 2025
Google search engine
HomeNationalभारत सरकार ने कनाडाई नागरिकों के लिए बहाल की ई-वीजा सर्विस

भारत सरकार ने कनाडाई नागरिकों के लिए बहाल की ई-वीजा सर्विस


नई दिल्लीः खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले पर कनाडा और भारत के बीच बढ़े तनाव के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो आमने-सामने होंगे. हालांकि इस मुलाकात से पहले भारत सरकार ने संबंधों में सुधार की पैरवी करते हुए एक बड़ा कदम उठाया है, जिसके तहत कनाडाई नागरिकों के लिए बंद की गई ई-वीजा सर्विस को फिर से शुरू कर दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है. बीते 21 सितंबर को भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सर्विस पर रोक लगा दी थी.

दोनों नेताओं की मुलाकात जी-20 की वर्चुअल समिट में होने वाली है. बता दें कि पिछले दो महीने से भारत ने इलेक्ट्रॉनिक वीजा सर्विस पर कनाडाई नागरिकों के लिए रोक लगा दी थी. ऐसे में एक बार फिर वीज सर्विस बहाल होने के बाद कनाडाई नागरिक भारत की यात्रा कर पाएंगे. बीते सितंबर के महीने में कनाडाई प्रधानमंत्री ने अपने देश की संसद में कहा था कि कनाडाई जांच एजेंसी निज्जर की हत्या मामले में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता की जांच कर रहे हैं. ट्रूडो के आरोपों को भारत सरकार ने बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया था.

Tags: Canada, Modi government



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments