Sunday, September 15, 2024
Google search engine
HomeWorldभारत से बिजनेस किए बिना नहीं होगी तरक्की... 'पाकिस्तान के अंबानी' ने...

भारत से बिजनेस किए बिना नहीं होगी तरक्की… ‘पाकिस्तान के अंबानी’ ने कहा- मुल्क के नालायक लगा रहे अड़ंगा!


इस्लामाबाद : गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में कई लोग भारत से व्यापारिक संबंध बहाल करने की वकालत करते हैं। इनमें एक नाम पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स अरबपति बिजनेसमैन मियां मोहम्मद मांशा का भी है। मियां मांशा को ‘पाकिस्तान का अंबानी’ भी कहा जाता है। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारत से व्यापार शुरू करने में पाकिस्तान का फायदा ही फायदा है। उन्होंने सीमा विवाद के बावजूद व्यापार कर रहे भारत और चीन का उदाहरण दिया। मांशा ने कहा कि मुल्क के ‘नालायकों’ की वजह से भारत से व्यापार शुरू नहीं हो पा रहा है।

इंटरव्यू में मियां मांशा से पूछा गया कि क्या तमाम मतभेदों के बाद भी पाकिस्तान भारत से व्यापार कर सकता है? जवाब में उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि क्षेत्रीय व्यापार के बिना तरक्की नहीं हो सकती। अगर हम भारत के साथ व्यापार शुरू करते हैं तो हमारा इसमें फायदा ही फायदा है। भारत से टेक्नोलॉजी आएगी। जो मुल्क झगड़े डालकर बैठे हैं, इससे कुछ फायदा नहीं है। आप अपना पक्ष रखें लेकिन व्यापार करें और लोगों को इधर से उधर आने-जाने दें।’

भारत और चीन का उदाहरण दिया

होस्ट ने आगे पूछा, ‘भारत अब बहुत आगे निकल चुका है, चाहें आईटी हो, एग्रीकल्चर हो या इंडस्ट्री हर चीज में और वह एक बड़ा मुल्क भी है। ऐसे में क्या आपको लगता है कि भारत से व्यापार करके हमें वाकई फायदा मिलेगा या भारत पाकिस्तान पर हावी हो जाएगा?’ जवाब में मियां मांशा ने कहा, ‘कोई किसी पर हावी नहीं हो सकता। भारत और चीन के बीच इतना बड़ा क्षेत्रीय विवाद है, इसके बावजूद दोनों के बीच अरबों डॉलर का व्यापार होता है।’

दुबई में पाकिस्तान के चुनाव का मास्टर प्लान बना रहे नवाज शरीफ, अभी भी वतन लौटने से कतरा रहे, ये है वजह

‘यहां पर नालायक लोग बहुत हैं’

उनसे पूछा गया कि आखिर पाकिस्तान व्यापार क्यों नहीं शुरू कर पा रहा है? मांशा ने जवाब दिया, ‘मैंने पहले भी कहा कि यहां पर नालायक लोग बहुत हैं।’ पाक बिजनेसमैन से मुल्क के दिवालिया होने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अगर हमने सुधार नहीं किए तो पाकिस्तान बिल्कुल डिफॉल्ट हो सकता है और हम इसकी कगार पर खड़े हैं।’ मांशा पहले भी भारत के साथ व्यापार के दरवाजे खोलने की बात कह चुके हैं। उन्होंने भारत को पाकिस्तान की हर मर्ज की दवा बताया था।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments