Home Life Style भीड़ को मिला ब्रेक, भागदौड़ की झंझट खत्म!, KBR पार्क में बनी स्मार्ट पार्किंग, साइकिल दौड़ेगी सड़कों पर

भीड़ को मिला ब्रेक, भागदौड़ की झंझट खत्म!, KBR पार्क में बनी स्मार्ट पार्किंग, साइकिल दौड़ेगी सड़कों पर

0
भीड़ को मिला ब्रेक, भागदौड़ की झंझट खत्म!, KBR पार्क में बनी स्मार्ट पार्किंग, साइकिल दौड़ेगी सड़कों पर

[ad_1]

Last Updated:

Hyderabad Car Parking: हैदराबाद के केबीआर पार्क में नई मल्टी-लेवल कार पार्किंग बनकर तैयार है. 72 कारों की क्षमता वाली इस पार्किंग का फ्री ट्रायल चल रहा है. पार्किंग का संचालन सुबह 5 से 11 और शाम 4 से 11 बजे तक …और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • केबीआर पार्क में नई मल्टी-लेवल पार्किंग शुरू
  • पार्किंग में 72 कारों की क्षमता, फ्री ट्रायल जारी
  • साइकिल चालकों को नई पार्किंग से राहत मिलेगी

Multilevel Car Parking In Hyderabad: केबीआर पार्क में एक नई मल्टी-लेवल कार पार्किंग बनकर तैयार हो गई है. रविवार को इसे पहली बार लोगों ने देखा. यह पार्किंग 15 मीटर ऊंची है और अभी इसका टेस्टिंग चल रहा है. इसका उद्देश्य पार्क रोड पर कारों की भीड़ कम करना और सुविधाजनक पार्किंग देना है.

फ्री ट्रायल सुबह टहलने या दौड़ने आए लोगों ने सबसे पहले इस नई पार्किंग को आजमाया. अभी पार्किंग के लिए कोई पैसा नहीं लिया जा रहा क्योंकि अभी इसकी कीमत तय नहीं हुई है. पार्क आने वाले विजय कुमार ने कहा, “यह अच्छी बात है. अब कारें सड़क पर नहीं लगेंगी.”

कितनी कारें आ सकती हैं?
पार्किंग के कर्मचारी ने बताया कि 405 वर्ग मीटर में फैली इस पार्किंग सुविधा में कुल 72 कारें रखी जा सकती हैं, जिसमें प्रत्येक रोटरी स्टैक में 12 कारों की जगह है. ग्राउंड लेवल पर बाइक पार्किंग की भी व्यवस्था है. पार्किंग का संचालन समय सुबह 5:00 बजे से 11:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से 11:00 बजे तक रखा गया है. एक ऑन-साइट ऑपरेटर ने बताया कि ड्राइवर को रोटरी स्टैक के बेस तक कार ले जाकर हैंडब्रेक लगानी होगी और फिर बाहर निकलना होगा. सुरक्षा के लिए रेलिंग लगी है, लेकिन हैंडब्रेक का उपयोग जरूरी है.

क्या सुविधाएं आएंगी?
पार्किंग के अलावा इस पार्क में इलेक्ट्रिक कारों के लिए चार्जिंग पॉइंट और मोबाइल ऐप से स्लॉट बुक करने और पैसे देने की सुविधा है. साथ ही पास में कॉफी शॉप और छोटी दुकान खोलने की योजना है.

यहां पार्क होंगी तो हमारी लेन खाली रहेगी
साइकिल वालों को राहत साइकिल चलाने वाले लोग अक्सर शिकायत करते थे कि उनकी लेन पर कारें पार्क हो जाती हैं. अब उन्हें उम्मीद है कि नई पार्किंग से उन्हें आसानी होगी. साइकिल चालक वरुण ने कहा, “अगर सभी कारें यहां पार्क होंगी तो हमारी लेन खाली रहेगी.”

यह भी पढ़ें:

homelifestyle

भीड़ को मिला ब्रेक, भागदौड़ की झंझट खत्म!, KBR पार्क में बनी स्मार्ट पार्किंग

[ad_2]

Source link