Home Life Style भीड़ में सबसे अलग दिखेगा आपका बच्चा, लीडरशिप क्वालिटी डेवलप करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

भीड़ में सबसे अलग दिखेगा आपका बच्चा, लीडरशिप क्वालिटी डेवलप करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

0
भीड़ में सबसे अलग दिखेगा आपका बच्चा, लीडरशिप क्वालिटी डेवलप करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Tips to Build Leadership Qualities in Kids: सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे में अच्छे लीडर बनने के गुण मौजूद हो। जिनकी मदद से वो जीवन में आसानी से सफलता हासिल कर सके। लेकिन आजकल ज्यादातर पेरेंट्स की अपने बच्चों से यह शिकायत रहती है कि उनके बच्चों में काबिलियत होने के बावजूद लीडरशिप क्वॉलिटी नहीं है। जिसकी वजह से वो अक्सर अपनी क्लास या किसी प्रतिस्पर्धा में हमेशा पीछे रह जाते हैं। अगर आपकी भी अपने बच्चे से यही शिकायत है तो आपको बता दें, सफलता और आत्मविश्वास दोनों की मदद से ही एक आम व्यक्ति के भीतर छिपा लीडर बाहर निकलकर आता है। आइए जानते हैं आखिर किन टिप्स को आजमाकर आप भी डेवलप कर सकते हैं बच्चे में लीडरशिप क्वालिटी। 

दूसरों की तुलना न करना-  

कई पेरेंट्स अपने बच्चों में सुधार करने के लिए उनकी तुलना दूसरे बच्चों से करने लगते हैं या फिर उन्हें बात-बात पर नीचा दिखाना शुरू कर देते हैं। ऐसा न करें। आपके ऐसा करने से बच्चे के दिमाग में खुद के लिए नकारात्मक इमेज बनने के साथ वो खुद को कमजोर समझने लगेगा। हमेशा कोशिश करें कि आपका बच्चा दूसरों से अपना ध्यान हटाकर अपने लक्ष्य को पाने की हर संभव कोशिश करें। ऐसा करने से आपका बच्चा अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुंच सकता है। 

क्रिएटिविटी को दें बढ़ावा-

अभिभावकों को हमेशा अपने बच्चों की क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना चाहिए। ऐसा करने से बच्चे के दिमाग में कई तरह के आइडिया आते हैं, जिसकी वजह से वो खुद के विकास और सफलता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। ऐसे में पेरेंट्स को हमेशा अपने बच्चों को कुछ नया और अलग तरह से चीजों को करने के लिए मोटिवेट करना चाहिए। बच्चों को समझाएं कुछ नया करते समय आप कई बार गिरेंगे, असफल और निराश भी होंगे, लेकिन हर बार आपको अपनी गलतियों से कुछ नया सीखने को ही मिलेगा, जो भविष्य में आपको एक अच्छा लीडर बनने में मदद करेगा। 

बच्चे को शांत रहना सिखाएं-

अपने बच्चे को कठिन समय में एक लीडर की तरह सही फैसले करने के लिए सबसे पहले शांत रहना सिखाएं। एक शांत दिमाग ही हमेशा सही फैसला करना सिखाता है। अक्सर गुस्से में लिए गए फैसले भविष्य में गलत साबित होते हैं। इसके लिए बच्चे को डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज करना सिखाएं।  

बच्चों को दें मौका-

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा एक अच्छा लीडर बने तो उसे शुरूआत से ही अपने काम, निर्णय लेने का मौका और आजादी दें। ऐसा करने के लिए आप बच्‍चे को समर कैंप ज्‍वॉइन करवा सकते हैं। इसमें बच्‍चा दूसरे बच्‍चों के साथ रहकर उनका व्‍यवहार देखता और जानता है कि बाकी बच्‍चे किस तरह अपनी ड्यूटी पूरी करते हैं। ऐसा करने से बच्चे में अपना काम खुद करने की क्षमता आने के साथ लीडरशिप स्किल्‍स भी अपने आप डेवलप होने लगती हैं।

​कॉन्फिडेंस बढ़ाएं-

समय के साथ बच्‍चे अलग-अलग परिस्थितियों को हैंडल करना सीखते हैं और इससे उनका खुद पर विश्‍वास बढ़ता है। पेरेंट्स को बच्‍चों को कुछ छोटे-छोटे काम खुद करने देने चाहिए। उदाहरण के लिए आप अपने बच्‍चे को रेस्‍टोरेंट में वेटर से पानी खुद मांगने दीजिए और उसे अपना ऑर्डर खुद देने दीजिए। ऐसा करने से बच्चे के अंदर कॉन्फिडेंस बढ़ता है और वो बाकी लोगों से भी बात करने में घबराता नहीं है। 

[ad_2]

Source link