नई दिल्ली. इंडियन टीवी सीरीज ‘महाभारत (Mahabharat)’ आज भी लोगों के बीच काफी पॉपलुर है. वहीं, कोविड महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन के बीच जब इसका प्रसारण फिर से टीवी पर किया गया तो लोग इस सीरीज के लगभग पात्रों के साथ भी खुद काफी हद तक कनेक्ट भी कर पाए. दोबारा प्रसारण के बाद, इस टीवी को शो की खूब चर्चाएं होने लगी.
इसी टीवी सीरीज के पात्रों की कुछ ऐसी सच्ची कहानियां भी हैं, जो शायद बहुत सारे लोगों पता नहीं होगी. ‘महाभारत’ में कर्ण के रोल प्ले करने वाले पंकज धीर (Pankaj Dheer) ने खुद एक बार सेट की सच्ची घटना बताई थी. पंकज धीर ने कुछ साल पहले इस सीरियल की शूटिंग से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए बताया था शो में भीम के किरदार में प्रवीण कुमार ने कैसे उनकी उंगलियां तोड़ डाली थी.
भीम ने गदा से मार-मारकर तोड़ डाली थी कर्ण की उंगलियां
पंकज ने बताया था कि उनकी जब भीम से लड़ाई हो रही थी, तब उसी दौरान भीम ने अपने गदा से मार-मारकर उनकी उंगलियां तोड़ दी थी. उन्होंने बताया था कि इसके बाद उन्हें 10-12 टांके लगे थे. दरअसल, सीन को रियल दिखाने के चक्कर में एक-दूसरे को कास्ट सच का मार दिया करते थे. उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि उस जमाने में सभी अस्त्र-शस्त्र प्लास्टिक के नहीं, बल्कि लोहे के होते थे, जिससे चोट ज्यादा लगती थी.
पुनीत इस्सर के खिलाफ जारी हुआ था गैर जमानती वारंट
वहीं, दूसरी ओर ‘महाभारत‘ में ‘दुर्योधन’ का किरदार निभाने वाले पुनीत इस्सर (Puneet Issar) तो गिरफ्तार होने वाले थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीवी सीरीज में द्रौपदी के चीर हरण वाले एपिसोड की वजह से पुनीत इस्सर और ‘शकुनि’ का रोल प्ले करने वाले गूफी पेंटल (Gufi Paintal) सहित मेकर्स के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया था.
बीआर चोपड़ा भी फंसे थे मुश्किल में
एक बार ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे पुनीत इस्सर ने खुद इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि वह अपनी गाड़ी से कहीं जा रहा था, तभी पुलिस वैन उनका पीछा कर रही थी. पुलिस अधिकारियों ने उनकी कार रुकवाई उनसे कहा था कि उनके खिलाफ बनारस में एक शख्स द्वारा शिकायत दर्ज कराई है. उस शख्स का कहना था कि द्रौपदी के चीर हरण एपिसोड से उसकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है और उनके साथ-साथ बीआर चोपड़ा, शो के राइटर राही मासूम रजा, गूफी पेंटल, नरेंद्र शर्मा खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mahabharat
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 10:14 IST