हाइलाइट्स
भूकंप आने पर कभी भी लिफ्ट से नीचे ना जाएं.
बिल्डिंग के नीचे, पुल, फ्लाईओवर, पेड़, बिजली के खंभे के नीचे ना खड़े हों.
Earthquake Dos and Donts: बीती रात यानी 3 नवंबर को साढ़े ग्यारह बजे भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए जाने के बाद चारों-तरफ अफरा तफरी मच गई. दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में भूकंप के कारण लोग अपने घरों से बाहर आने को मजबूर हो गए. भूकंप का झटका इतना तेज था कि लोग डर कर जल्दबाजी में घरों से बाहर भागने लगे. इस भूकंप का मुख्य केंद्र था नेपाल (Nepal Earthquake), जहां रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 थी. नेपाल में भारी नुकसान होने के साथ कई लोगों की जान भी चली गई है. अक्सर भूकंप आने पर लोग घबरा कर अपने घरों से अपनी जान बचाने के लिए बाहर भागने लगते हैं. कई बार इस अफरा तफरी में लोगों को चोट लग जाती है. दुर्घटना हो जाती है. जो लोग हाई राइज यानी ऊंची बिल्डिंगों में रहते हैं, उनके लिए भूकंप आने पर नीचे भागकर आना काफी रिस्की हो सकता है. कई बार लोग आनन-फानन में लिफ्ट ले लेते हैं तो वहीं सीढ़ियों से तेजी से उतरने पर भी लोग फिसल पड़ते हैं.
भूकंप आने पर डर कर भागने से बेहतर है कि इनसे बचने के लिए आप समझदारी से काम लें. भूकंप के कारण आपको कोई नुकसान ना हो, इसके लिए भूकंप आने के दौरान कुछ बातों को जरूर ध्यान में रखें. जानें, भूकंप आने पर क्या करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए.
भूकंप आने पर क्या करें
1. यदि भूकंप के झटके तेज महसूस हो रहे हैं तो आप घर में मजबूत फर्नीचर, टेबल के नीचे बैठ जाएं और सिर पर हाथों को रख लें. हल्के भूकंप के झटके हों तो घर के फर्श पर बैठ जाएं.
2. यदि आप हाई राइज बिल्डिंग में रहेत हैं तो भूकंप के झटके महसूस होने तक घर में ही रहें. जब भूकंप के झटके रुक जाएं तो बिल्डिंग के नीचे जाएं.
3. जब आप नीचे चले जाएं तो बिल्डिंग से बाहर कहीं दूर जाकर खड़े हों, ताकि इमारत के गिरने पर आपकी जान को कोई नुकसान ना पहुंचे.
4. ऊंची इमारतों में रहते हैं तो हमेशा सीढ़ियों से नीचे जाना ही बेहतर होता है. भूलकर भी लिफ्ट ना लें, ऐसा इसलिए, क्योंकि भूकंप आने पर पावर कट भी हो सकता है, जिससे आप लिफ्ट में फंस सकते हैं.
5. बिल्डिंग के नीचे, बिजली के खंभे, पेड़, तार, फ्लाईओवर, पुल, भारी वाहन के आसपास ना खड़े हों.
6. भूकंप आने के दौरान आप ड्राइव कर रहे हैं तो गाड़ी को रोककर उसी में बैठे रहें. वाहन किसी खुली जगह पर खड़ी करें ताकि आपके साथ आपकी गाड़ी को भी कोई नुकसान ना हो.
7. भूकंप बहुत तेज आने के कारण आप या आपके परिवार का कोई सदस्य मलबे के ढेर में दब गया है तो हिले-डुलें नहीं और ना ही वहां मौजूद किसी चीज को हटाकर खुद से बाहर आने की कोशिश करें.
8. अपने पास घर में हर समय आपदा राहत किट (disaster relief kit) एक बॉक्स में तैयार करके रखें.
9. घर के सभी बिजली स्विच, गैस, लाइट आदि को बंद कर दें. ये दुर्घटना का कारण बन सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर की दमघोंटू हवा में जीना हो रहा है दूभर, घर में जरूर रखें 6 पौधे, साफ होगी हवा, सांस लेना होगा आसान
भूकंप आने पर क्या न करें
1. यदि आप ऊंची इमारतों में रहते हैं तो नीचे जाने के लिए लिफ्ट ना लें. भूकंप रुकने तक घर में ही रहें. जल्दबाजी में भागने से कोई दुर्घटना हो सकती है.
2. भूलकर भी घर के दरवाजों, खिड़की के पास ना खड़े हों. खासकर शीशे की खिड़कियां, दरवाजों से दूर ही रहें. इनके टूटने का खतरा रहता है.
3. भूकंप के झटके बंद हो जाएं तो तुरंत घर की खिड़कियों, दरवाजों को ना खोलें. कई बार ये झटकों से क्रैक हो जाते हैं, जो पता नहीं चलता है.
4. घर के किसी भी बिजली के सामान को ना चलाएं. स्विच बोर्ड को ऑन-ऑफ ना करते रहें.
.
Tags: Earthquake News, Lifestyle, Tips and Tricks, Trending news
FIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 09:29 IST