Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNationalभूपेश बघेल की कम नहीं हो रही टेंशन, महादेव ऐप मामले में...

भूपेश बघेल की कम नहीं हो रही टेंशन, महादेव ऐप मामले में चुनाव आयोग जाएगी कांग्रेस


Image Source : PTI
भूपेश बघेल की बढ़ी टेंशन।

नई दिल्ली : महादेव ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ईडी जल्द ही समन भेजेगी। दरअसल इस मामले में गिरफ्तार असीम दास के मोबाइल (आईफोन 12) से ईडी को 29 सेकेंड का एक रिकॉर्डेड ऑडियो मैसेज मिला है। यह मैसेज दुबई में बैठे शुभम सोनी ने असीम को भेजा था। यही इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ा सकता है। वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग के पास भी जा रही है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि ईडी द्वारा झूठे आरोप लगाकर भूपेश बघेल को चुनाव से पहले परेशान किया जा रहा है।

असीम और शुभम सोनी के बीच हुई बातचीत

बता दें कि शुभम सोनी इस रिकॉर्डेड ऑडियो मैसेज में असीम से कह रहा है कि “भाई तू एक काम कर, तू न अभी के अभी इंडिया निकल और क्या बोलते हैं, मेरे को न भयंकर कॉल मेसेज आ रहे हैं उधर से पैसे के लिए, तो तू एक काम कर तू वहां निकल… मैं तेरे को न वहां पर रायपुर के ब्रांच से 8/10 करोड़ दिलवा रहा हूं, तो तू वहां पर छोड़वा देना, बघेल जी के पास। ठीक है… और क्या बोलते हैं, एक बार बात भी कर लेना कि काम वाम न बंद हो अपना कोई भी और बाकी तो मैं करवा दूंगा नेक्स्ट टाइम में। अभी इलेक्शन टाइम चल रहा है न,तो हो नही पा रहा है।”

असीम के मोबाइल से मिली ऑडियो क्लिप

ईडी द्वारा गिरफ्तार आरोपी असीम और दुबई में बैठे महादेव ऐप के मालिक शुभम सोनी के बीच का ये ऑडियो नोट ईडी को असीम के मोबाइल फ़ोन में व्हाट्सएप चैट से बरामद हुआ है। इसी व्हाट्सएप चैट के ऑडियो नोट और शुभम सोनी के बयानों के आधार बनाते हुए ईडी जल्द ही तत्कालीन एसपी प्रशांत अग्रवाल और सीएम भूपेश बघेल को समन भेजने की तैयारी कर रही है। साथ ही आरोपी असीम और कांस्टेबल भीम सिंह से पूछताछ कर दुबई से मध्यप्रदेश आये 508 करोड़ रुपये की मनी ट्रेल भी खंगालने की कोशिश कर रही है। इसमें जांच एजेंसी के सामने कुछ और सफेदपोश लोगों के नाम सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें-  

Chhattisgarh Election: भूपेश बघेल पर बरसे हिमंता बिस्वा सरमा, बोले- महादेव के नाम पर बनाया ऐप, मां कामाख्या नहीं करेंगी माफ

महादेव बेटिंग एप मामला: शुभम सोनी के दावों पर बोले भूपेश बघेल, ‘मैं इस व्यक्ति को जानता तक नहीं और ना ही इससे कभी मिला’

Latest India News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments