हाइलाइट्स
पर्स में कभी भी किसी तरह का फोटो रखना अशुभ माना जाता है.
पर्स में दवाइयां रखने से भी आर्थिक तंगी का शिकार हो सकते हैं.
Vastu Tips For Purse: वास्तु शास्त्र में कई बातें बताई गई हैं, जिनका पालन किया जाए, तो जिंदगी की कई परेशानियों से बचा जा सकता है. जो लोग वास्तु शास्त्र में बताई गई बातों के विपरीत काम काम करते हैं, उन्हें सेहत से लेकर पैसों तक कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आप भी पैसे रखने के लिए पर्स (Wallet) रखते होंगे. वास्तु शास्त्र में पर्स में रखी जाने वाली चीजों से जुड़ी जानकारी भी दी गई है. इसके अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें अगर आप अपने पर्स में रखते हैं तो आपको धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में रखना वर्जित माना गया है.
पर्स में न रखें ये 5 चीजें
– सेलिब्रिटी वास्तु कंसल्टेंट डॉ. तारा मल्होत्रा के अनुसार कुछ लोग अपने पर्स में घर या लॉकर की चाबी हमेशा रखते हैं, जिसे वास्तु शास्त्र में अशुभ माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को अपने पर्स में चाबी या चाबियों का गुच्छा नहीं रखना चाहिए. इसे रखने से पैसों की कमी हो सकती है और लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. पर्स में कभी भी चाबी नहीं रखनी चाहिए.
– वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में पुराने बिल नहीं रखने चाहिए. अक्सर लोग अपने पर्स में बिल संभालकर रखते हैं. हालांकि वास्तु शास्त्र में ऐसी आदत को अशुभ माना गया है. इससे धन हानि हो सकती है और आपसे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. ऐसे में कभी भी पुराने बिल पर्स में न रखें. इसके अलावा पर्स में किसी भी भगवान की फोटो नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से आप पर कर्ज हो सकता है.
– अक्सर लोग अपने पर्स में कुछ दवाइयां रखते हुए घूमते हैं ताकि जरूरत के समय वे उन्हें ले सकें. हालांकि पर्स में दवाइयां रखने से नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा मिलता है. ऐसे में पर्स में दवाइयां रखने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में इस जगह भूलकर भी न रखें 3 चीजें, बुरा वक्त हो जाएगा शुरू, खाली हो जाएगी पैसों से भरी तिजोरी
– वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में फटी तस्वीरें, फटे चित्र, खराब कागज आदि रखने की भी मनाही है. ऐसा कहा जाता है कि हम जिस तरह की चीजें अपने पर्स में रखते हैं, हमारा जीवन भी वैसा ही बन जाता है. अगर आप अपने पर्स में फटी हुई चीजें रखते हैं तो जीवन में सब कुछ बुरा देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें- 19 अगस्त तक 3 राशिवालों की रहेगी चांदी, अस्त शुक्र का पड़ेगा शुभ प्रभाव, सुख-सुविधाओं में होगी वृद्धि
– वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में मृतक की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए. इसे भी अशुभ माना गया है. कहा जाता है कि इससे व्यक्ति के जीवन में नकारात्मकता आती है. साथ ही आर्थिक संकट भी आ सकता है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : August 17, 2023, 02:25 IST