Home Life Style भूलकर भी घर के मुख्य द्वार पर ना रखें 5 वस्तुएं, बन सकती हैं कंगाली का कारण

भूलकर भी घर के मुख्य द्वार पर ना रखें 5 वस्तुएं, बन सकती हैं कंगाली का कारण

0
भूलकर भी घर के मुख्य द्वार पर ना रखें 5 वस्तुएं, बन सकती हैं कंगाली का कारण

[ad_1]

Vastu Tips for Main Door : जब किसी मनुष्य की जीवन में बिना किसी कारण परेशानी आती है तो हो सकता है, उसके घर में उत्पन्न वास्तु दोष इसकी वजह हो. वास्तु दोष की वजह से जातक की तरक्की में रुकावट आ सकती है और कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यदि आप भी चाहते हैं कि आपके घर में वास्तु दोष ना हो और देवी लक्ष्मी का वास हो, तो आज ही घर के मुख्य द्वार पर रखी ये 5 वस्तुएं तुरंत हटा दें. वे कौन सी पांच वस्तुएं हैं, आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

01

बेल वाले पौधे- वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर कभी भी बेलदार पौधे नहीं लगाना चाहिए. बहुत से लोग शौकिया तौर पर घर के मुख्य द्वार पर मनी प्लांट लगा लेते हैं जो आर्थिक तंगी का कारण बन सकता है. आर्थिक तरक्की के लिए मनी प्लांट को हमेशा घर के अंदर लगाएं. भूलकर भी मुख्य द्वार पर ना लगाएं. Image – Canva

02

ना लगाएं कैक्टस का पौधा- वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि घर के मुख्य द्वार पर कैक्टस का पौधा लगा है तो वह घर पर दरिद्रता पसरने लगती है, परिजनों में आपसी विवाद बढ़ने लगता है और घर में अशांति फैल जाती है. Image – Canva

03

कूड़ा-कचरा- वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपके घर के मुख्य द्वार पर कूड़ा कचरा जमा हो गया है तो इसे तुरंत हटा दें. जिस घर के सामने कचरा होता है वहां दरिद्रता पसरती है और देवी लक्ष्मी नाराज होकर वहां से चली जाती है. इसलिए जितनी जल्दी हो घर के मुख्य द्वार से कचरा हटाएं और फिर कभी दोबारा वहां पर एकत्रित ना होने दें. Image – Canva

04

गंदा पानी- वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपके घर के मुख्य द्वार पर गंदा पानी जमा है तो जितनी जल्दी हो उसे साफ करें. घर के मुख्य द्वार पर गंदा पानी जमा होना सामाजिक अपमान का कारण बन सकता है. Image – Canva

05

कांटे वाले पौधे- बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें बागवानी का बेहद शौक होता है. अपने बागवानी के शौक को पूरा करने के लिए ये लोग घर के मुख्य द्वार पर कांटेदार पौधे लगा लेते हैं. जिसका नकारात्मक असर व्यक्ति के जीवन पर दिखाई देता है. इसलिए भूल कर भी घर के मुख्य द्वार पर कांटेदार पौधे ना लगाएं अगर लगे हैं तो इन्हें तुरंत हटा दें. Image – Canva

[ad_2]

Source link