Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetभूल गए हैं UPI PIN तो मिनटों में ऐसे करें Reset, जानिए...

भूल गए हैं UPI PIN तो मिनटों में ऐसे करें Reset, जानिए सबसे आसान तरीका


How to change UPI PIN: UPI पेमेंट सिस्टम दिन-ब-दिन अधिक पॉपुलर होता जा रहा है। छोटे-बड़े सभी तरह के लेनदेन के लिए आजकल हर कोई UPI का इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में सेफ UPI ट्रांजैक्शन करने के लिए मजबूत UPI PIN का होना जरूरी है। इसके साथ ही समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहना भी जरूरी है। ऐसे करने से साइबर फ्रॉड से भी बच सकते हैं। तो अगर आप भी अपना UPI पिन बदलना चाहते हैं लेकिन पिन को बदलने का प्रोसेस नहीं जानते तो पढ़ें हमारी ये स्पेशल स्टोरी। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप आसानी से UPI बदलव सकते हैं।

UPI PIN बदलने के लिए चाहिए ये जरूरी डॉक्यूमेंट

> पिन बदलते समय आपके पास अपना डेबिट कार्ड होना जरूरी है।

> ये वेरीफाई करें कि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हो।

ऐसे Reset करें UPI PIN

Step 1: अपने मोबाइल डिवाइस पर BHIM UPI ऐप खोलें।

Step 2: मेनू पर जाएं और “बैंक खाता” ऑप्शन चुनें।

Step 3: “रीसेट यूपीआई पिन” ऑप्शन ढूंढें और चुनें।

Step 4: नए यूपीआई पिन का सेटअप शुरू करने के लिए अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 6 डिजिट और एक्सपायरी डेट प्रदान करें।

Step 5: आपका बैंक आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजेगा।

Step 6: अब अपना नया यूपीआई पिन डालें।

Step 7: प्रोसेस को पूरा करने के लिए नए यूपीआई पिन की पुष्टि करें।

इन स्टेप्स का पालन करके और BHIM UPI ऐप का उपयोग करके अपना UPI पिन रीसेट करके, आप अपने डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा बढ़ा सकते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments