Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeNationalभैंस चोरी के मामले में पुलिसवाले ने मांगी रिश्वत, पैसे लेते ASI...

भैंस चोरी के मामले में पुलिसवाले ने मांगी रिश्वत, पैसे लेते ASI को ACB ने रंगे हाथों दबोचा


जोधपुर. भैंस चोरी से जुड़े एक मामले में आरोपी नहीं बनाने को लेकर जोधपुर के बिलाड़ा थाना के एएसआई ने 15000 की रिश्वत मांगी. यह रिश्वत राशि का एक हिस्सा लेते हुए एसीबी ने बिलाड़ा थाने के एएसआई रामाकिशन विश्नोई को रंगे हाथों पकड़ा है. इसके बाद एसीबी की टीम ने एएसआई के घर पर भी तलाशी अभियान चलाया, जिसमें कई खुलासे हो सकते हैं. जोधपुर के बिलाड़ा थाने के एएसआई को एसीबी जोधपुर की स्पेशल टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा.

दरअसल, एएसआई ने भैंस चोरी मामले में पीड़ित को आरोपी नहीं बनाने को लेकर रिश्वत की मांग की थी जिसमें की कुल 15000 रिश्वत के रूप में दिया जाना तय हुआ था. रिश्वत की प्रथम किस्त में 7000 रुपये लेते हुए एएसआई को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने ट्रैप कर लिया. एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में बताया था कि बिलाड़ा एएसआई रामाकिशन विश्नोई ने भैंस चोरी मामले में आरोपी नहीं बनाने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग की है और वह परेशान भी कर रहा है.

शिकायत वेरीफाई होने पर एसीबी में निरीक्षक मनीष वैष्णव और ट्रैप टीम ने एक्शन लेते हुए आरोपी सेखाला निवासी रामाकिशन विश्नोई पुत्र गुरूराम विश्नोई को परिवादी से 7 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. इसके बाद एसीबी की टीम आरोपी एएसआई के घर पर भी पहुंची जहां पर भी सर्च किया जा रहा है.

आपके शहर से (जोधपुर)

Tags: Bribe, Jodhpur News, Rajasthan news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments