हाइलाइट्स
मंगलवार के दिन लड्डू दान करने से पदोन्नति होती है
इस दिन लाल मसूर दाल के सेवन से विवाह में समस्याएं नहीं आती
Mangalwar puja: हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. इसी तरह मंगलवार का दिन भगवान बजरंगबली को समर्पित माना गया है. मंगलवार के दिन विधि-विधान से बजरंगबली की पूजा-पाठ और व्रत करने से हनुमानजी की कृपा प्राप्त होती है. मान्यताओं अनुसार इस दिन दान करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. मंगलवार के दिन भगवान बजरंगबली की पसंदीदा चीजें दान करनी चाहिए. आइए आज हम भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से जानते हैं कि वे कौन सी चीजें हैं, जिन्हें दान करना फायदेमंद होता है.
1.लड्डू: भगवान बजरंगबली को लड्डू बहुत प्रिय है. उन्हें लड्डू का भोग भी लगाया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यदि लंबे समय से आपका प्रमोशन रुका हुआ है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में बेसन के लड्डू का दान करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान बजरंगबली की कृपा से आय में बढ़ोत्तरी होती है और पदोन्नति भी मिलती है.
2.नारियल: मंगलवार के दिन नारियल का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यदि आपके घर में कोई व्यक्ति या आप स्वयं काफी समय से स्वास्थ संबंधित परेशानियों से जूझ रहे हैं तो मंगलवार के दिन किसी मंदिर में नारियल का दान करें. ऐसा करने से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सकता है. आपको बीमारी से छुटकारा मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें- लाल मिर्च के 4 चमत्कारिक उपाय अपनाएं, सफलता के खुल जाएंगे द्वार, कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
3.लाल वस्त्र और फल: भगवान बजरंगबली को लाल वस्त्र बहुत पसंद है. मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़ों और लाल रंग के फलों का दान गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को करना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा करने से मंगल के दोषों से मुक्ति मिलती है. इस उपाय से भगवान बजरंगबली बेहद प्रसन्न होते हैं.
4.मसूर दाल: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों की कुंडली में मांगलिक दोष होता है, उन लोगों को हर मंगलवार के दिन विधि विधान से पूजा करना चाहिए. इस दिन लाल मसूर की दाल दान करने से भगवान हनुमानजी खुश होते हैं. मंगलवार के दिन यह उपाय करने से मंगल के अशुभ प्रभाव कम होते हैं और विवाह में बाधाएं भी नहीं आतीं.
इसे भी पढ़ें- इस दिशा में लगाएं मनी प्लांट, घर में होगी धन की बरसात, गलती करने पर हो सकते हैं कंगाल
5.तुलीस के पत्ते: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मंगलवार के दिन हनुमान जी को तुलसी के पत्ते या तुलसी की माला अर्पित करना शुभ होता है. तुलसी के पत्ते का दान करने से मनु30ष्य को अपने जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : June 13, 2023, 06:30 IST