हाइलाइट्स
वृषभ राशि: आपकी राशि के लोगों के पराक्रम में वृद्धि होगी, लेकिन वाहन चलाते समय सावधान रहना होगा.
धनु राशि: 15 मार्च से 23 अप्रैल के बीच आपको धन हानि हो सकती है और भाइयों के साथ मतभेद हो भी सकते हैं.
कन्या राशि: मंगल गोचर के कारण धन, बल और पराक्रम में वृद्धि होगी. विरोधियों को धूल चटाने में सफल होंगे.
भूमि पुत्र कहे जाने वाले मंगल का राशि परिवर्तन 15 मार्च को 06:22 पीएम पर होना है. मंगल ग्रह कुंभ राशि में 15 मार्च से 23 अप्रैल 2024 तक रहेगा. वह 23 अप्रैल को सुबह 08:52 बजे कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में चला जाएगा. मंगल के इस राशि परिवर्तन के कारण 5 राशि के जातकों को सावधान रहना होगा. उनके शत्रु उन पर हावी हो सकते हैं, सड़क दुर्घटना की आशंका है. लोग आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकते हैं. इस मंगल के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों पर होगा. मंगल कुंभ में 40 दिनों तक रहेगा. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि कुंभ राशि में मंगल गोचर का सभी राशियों पर क्या प्रभाव होंगे?
मंगल गोचर 2024: सभी 12 राशियों पर प्रभाव
मेष राशि: मंगल ग्रह का कुंभ में गोचर करने से आपको सरकार की मदद मिलेगी. विद्यार्थियों को अपने कार्यों में सफलता मिलेगी. नई नौकरी का अवसर मिलेगा. आपकी इनकम बढेगी. परिवार के मामलों को धैर्य और शांति के साथ निपटाएं. क्रोध से काम खराब होगा.
वृषभ राशि: आपकी राशि के लोगों के पराक्रम में वृद्धि होगी, लेकिन आपको वाहन चलाते समय सावधान रहना होगा क्योंकि दुर्घटना की आशंका है. यदि कहीं यात्रा करने वाले हैं तो अपने सामान की सुरक्षा जरूर करें, चोरी का डर है. नौकरी और करियर की दृष्टि से यह गोचर लाभप्रद होगा.
ये भी पढ़ें: गुरु के नक्षत्र में जाएंगे शनि, न्याय के देवता 4 राशिवालों पर रहेंगे खुश, वाहन, भूमि, नौकरी सब देंगे साथ
मिथुन राशि: मंगल देव आपके साहस और पराक्रम को बढ़ाएंगे. आप अपने दम पर सफलता पाने में सफल होंगे, लेकिन मेहनत अधिक करनी होगी. काम के बीच में बाधाएं आ सकती हैं. विदेश यात्रा कर सकते हैं, जो लाभ देगा. फिजूलखर्ची से बचें.
कर्क राशि: मंगल का गोचर आपकी सेहत को प्रभावित कर सकता है. खान-पान पर नियंत्रण रखें. छोटी बीमारी को भी नजरअंदाज न करें. आपको कार्यस्थल पर सतर्क रहना होगा. वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है, लोग आपको गलत साबित करने की कोशिश करेंगे.
सिंह राशि: आपकी राशि के लोगों को अपने ससुराल से संबंधों को सुधारना चाहिए. वाद-विवाद से बचें, वरना रिश्ता और खराब हो सकता है. जो लोग अभी सिंगल हैं, उनको विवाह के लिए और प्रतिक्षा करनी पड़ सकती है. नए कार्यों को करने के लिए समय अनुकूल है, सरकारी काम पाने का योग बनेगा.
कन्या राशि: मंगल गोचर के कारण आपके धन, बल और पराक्रम में वृद्धि होगी. आप अपने विरोधियों को धूल चटाने में सफल होंगे. 15 मार्च से 23 अप्रैल के बीच आप किसी को भी रुपए उधार न दें, वह पैसा समय पर वापस नहीं मिलेगा. जिससे आगे चलकर विवाद की स्थिति बन सकती है. नई नौकरी और विदेश में बसने के लिए समय अनुकूल होगा.
ये भी पढ़ें: कब है फाल्गुन पूर्णिमा? किस समय होगा स्नान और दान, उस दिन लग रहा साल का पहला चंद्र ग्रहण
तुला राशि: मंगल के राशि परिवर्तन के कारण आपको परीक्षा में सफलता प्राप्त हो सकती है, लेकिन मेहनत करना न छोड़ें. आपके पद और सम्मान में बढ़ोत्तरी हो सकती है. हालांकि वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है.
वृश्चिक राशि: कुंभ में मंगल गोचर की वजह से आपको धैर्य और शांति के साथ पारिवारिक जीवन को व्यतीत करना होगा क्योंकि इस दौरान परिवार में झगड़े की स्थिति बनेगी. इसकी वजह से आपको तनाव हो सकता है. हालांकि इस दौरान आपको सरकारी मदद मिलेगी. प्रॉपर्टी से जुड़े कार्य सफल हो सकते हैं.
धनु राशि: 15 मार्च से 23 अप्रैल के बीच आपको धन हानि हो सकती है और अपने भाइयों के साथ मतभेद हो भी सकते हैं. कई बार विवाद को शांत करने के लिए स्वयं चुप होना पड़ता है. विवाद को बढ़ाने वाले काम न करें. हालांकि अपनी बुद्धि और बल के दम पर कठिन चुनौतियों का सामना कर पाएंगे.
मकर राशि: मंगल का राशि परिवर्तन आपको अपनी सेहत को लेकर सावधान करता है. नौकरीपेशा लोग सहकर्मियों के कारण परेशानी में फंस सकते हैं या उनको फंसाया जा सकता है. आप सतर्क रहें और सोच-समझकर ही बातें बोलें.
कुंभ राशि: मंगल आपके साहस को बढ़ाएंगे. आपको मनोबल बढ़ेगा, जिससे कई अच्छे कार्य करने में कामयाब होंगे. पद और पैसा दोनों बढ़ सकता है. हालांकि इसके साथ ही जिम्मेदारियां भी बढ़ेंगी. सरकारी नौकरी पाने के लिए समय अनुकूल है. अपने प्रयास को कम न करें.
मीन राशि: कामकाज के मामले में समय चुनौतिपूर्ण हो सकता है. आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो बचत प्रभावित होगी और कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है. 40 दिन आप किसी को रुपए उधार न दें, आपका धन फंस सकता है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 09:44 IST