
[ad_1]
विक्रम कुमार झा/पूर्णिया : ग्रह के परिर्वतन से सभी राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वही मंगल की भी चाल बदल गई है. यह राशि किसी को राजा तो किसी को रंक बना देती है. कहा जाता है ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन बहुत खास माना जाता है. ऐसे में जातकों को आकस्मिक धन लाभ की संभावना बनी रहती हैं.
पूर्णिया के पंडित दयानाथ मिश्र कहते हैं की मकर राशि वालों के साथ अन्य कई राशियों का रुका हुआ काम पूरा होगा. उसकी बहुत उन्नति होगी. घर में पैसे का आगमन होगा. हालांकि उन्होंने कहा कुछ राशि को दिक्कत भी होने वाली है.
इनको होगा लाभ
पंडित दयानाथ मिश्र कहते हैं कि मंगल की चाल बदलने अर्थात मंगल वृश्चिक राशि में 16 नवंबर को दिन के 10:35 में प्रवेश कर गया. जिससे राशि पर प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा पहले मंगल तुला राशि पर था. लेकिन अब वह वृश्चिक राशि पर चला गया. जिस कारण मंगल वृश्चिक राशि पर जाने से वृश्चिक राशि वालों को, मेष राशि और मकर राशि वालों को अधिक से अधिक लाभ देगा.
मंगल के उच्च दृष्टि मकर राशि पर पड़ने से सबसे अधिक लाभ होगा. मकर राशि वालों के लिए होगा. मंगल की उच्च दृष्टि पढ़ने से वृश्चिक राशि पर जाने से मकर राशि वालों की काफी उन्नति होगी, रुका हुआ कार्य होगा. आकस्मिक धन प्राप्त होगा.
यह भी पढ़ें : देवउठनी एकादशी के साथ ही गूंजेगी शादी की शहनाइयां, अबूझ सावे के कारण शादियों की रहेगी धूम
इनकी स्तिथि रहेगी सामान्य
जो काम रुका हुआ है स्वतः पूरा होगा. उसका पौ- बारह होगा. उन्होंने कहा अभी मंगल 45 दिन एक राशि में रहता है. 45 दिन तक उनकी काफ़ी उन्नति होगी. वृश्चिक राशि वालों को भी लाभ और मेष राशि वालों को भी लाभ होगा, हालांकि जो मेष राशि वाले हैं उनको खटोअष्टक योग लगेगा. जिससे शत्रु कुछ उपद्रव करेंगे, लेकिन उन्हें कुछ नहीं होगा. आर्थिक दृष्टि से शारीरिक रूप से मजबूत रहेंगे और उन्नति होगी. मानसिक भी मजबूत रहेगी. उन्होंने कहा अन्य शेष बचें सभी राशि की स्तिथि सामान्य रहेगी.
इन राशि को होगा मुसीबत, करें ये उपाय
मंगल की नीच दृष्टि पड़ने से कर्क राशि वालों को इसका नुकसान होगा. वह मंगल के नीच दृष्टि से उनको परेशानी होगी. उनकी सही काम भी रुक जाएंगे. ऐसे में कर्क राशि के जातकों को मोती धारण करना चाहिए. ओम नमः शिवाय का जाप करना चाहिए. उजाला रुमाल रखना चाहिए. भगवान शिव को उजाला फूल अर्पण करना चाहिए. जिससे उनकी उन्नति होगी. यह अगले 45 दिन तक प्रभावी रहेंगे. वक्री होने पर अधिक दिन भी हो सकता है. 45 से आगे भी जा सकता है. सबसे अधिक अगर देखा जाए तो मकर राशि वालों की काफी उन्नतियों का द्वार बहुत लाभ होगा.
.
Tags: Astrology, Bihar News, Local18, Purnia news, Religion 18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 09:41 IST
[ad_2]
Source link