
[ad_1]
मुंबई. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार आज शुक्रवार (14 जुलाई) की शाम अपने चाचा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार मिलने उनके मुंबई आवास सिल्वर ओक (Silver Oak) पहुंचे. दरअसल, अजित अपने बीमार चाची प्रतिभा पवार की हालचाल लेने पहुंचे हैं. स्वास्थ्य ठीक नहीं होने क वजह से प्रतिभा को शुक्रवार को ही मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उसी दिन सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गयी थी.
मालूम हो कि अजीत पवार ने 2 जुलाई से को अपने चाचा शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से बगावत कर पार्टी के कई विधायकों को लेकर वे बीजेपी और एक नाथ शिंदे गुट के महाराष्ट्र सरकार से हाथ मिला लिया था. वहीं, अजीत पवार को गठबंधन के इनाम में उन्हें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री का पोस्ट दिया गया था. वहीं, शिंदे सरकार ने आज विभाग का बंटवारा किया था. अजीत को आज वित्त विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई. वहीँ उनके पार्टी के कई विधायकों को नई जिम्मेदारियां दी गई. एनसीपी से बगावत के बाद अज्जेत पवार और शारद पवार की ये पहली मुलाकात है.
Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar arrives at NCP chief Sharad Pawar’s residence Silver Oak in Mumbai
(File Photo) pic.twitter.com/vfw9fzDpTw
— ANI (@ANI) July 14, 2023
.
Tags: Ajit Pawar, Maharashtra News, NCP, Sharad pawar
FIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 23:34 IST
[ad_2]
Source link