Home National मंदसौर में मानसून की जोरदार एंट्री, तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में जल भराव

मंदसौर में मानसून की जोरदार एंट्री, तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में जल भराव

0
मंदसौर में मानसून की जोरदार एंट्री, तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में जल भराव

[ad_1]

शादाब चौधरी/मंदसौर. मध्य प्रदेश के मंदसौर में भी मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मंगलवार को हुई बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया. शहर के प्रमुख मार्गों पर एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया. मानसून की पहली ही बारिश ने नगर पालिका की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी. शहरवासियों को जल भराव स्थिति का सामना ना करना पड़े, इसके लिए नगर पालिका द्वारा हर साल बारिश से पहले तैयारियां की जाती रहीं हैं.

इस साल भी नगरपालिका ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर कई नए प्रयोग करके जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए थे, लेकिन पहली बारिश में ही नगर पालिका और जिला प्रशासन के सारे पैंतरे धराशाई होते नजर आए.

किसानों की फसल पानी में भीगी
नाले ओवरफ्लो होने के कारण कई जगहों पर पानी जमा होने लगा, जिससे आमजन को काफी समस्या का सामना करना पड़ा. अचानक हुई झमाझम से कृषि उपज मंडी में अपनी फसल बेचने आए किसान भी परेशान देखे गए, क्योंकि मंडी प्रबंधन द्वारा किसानों की फसल को पानी से बचाने के लिए कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई थी, जिसके कारण किसानों की फसल पानी में भीगती हुई नजर आई.

लोगों को मिली गर्मी से राहत
शहर और शहर के आसपास कई जगह वैवाहिक कार्यक्रम भी बारिश के कारण प्रभावित हुए. नगर पालिका ने इस साल पानी की निकासी के खूब दावे किए थे लेकिन पहले दिन की बारिश ने नगरपालिका के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी है. हालांकि, बारिश हो जाने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत जरूर मिली है. गांधी चौराहा, बालागंज, दया मंदिर रोड, नयापुरा रोड, शुक्ला चौक, खानपुरा, महाराण प्रताप चौराहा सहित कई अन्य जगहों पर भी जल जमा होते देखा गया. अभी तो बारिश की शुरुआत ही है, लोगों को चिंता यहा है कि आने वाले वक्त में कहीं बारिश का ये मौसम परेशानी का सबब न बन जाए.

[ad_2]

Source link