Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeNationalमंदिर जैसा दिखेगा यूपी का ये रेलवे स्टेशन, गुंबद के साथ बराबर...

मंदिर जैसा दिखेगा यूपी का ये रेलवे स्टेशन, गुंबद के साथ बराबर में होगा मंदिर डिजाइन की दीवारें


ऐप पर पढ़ें

महाकुम्भ 2025 से पहले प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन भी सजाया, संवारा जाएगा। रामबाग स्टेशन की मुख्य इमारत मंदिर जैसी दिखेगी। यानि वाराणसी कैंट स्टेशन की तरह रामबाग रेलवे स्टेशन की मुख्य इमारत भी मंदिरनुमा होगी। बीच में गुंबद के साथ अगल बगल मंदिर की डिजाइन सरीखी दीवारों होंगी। महाकुम्भ 2025 के पहले रामबाग स्टेशन को बदलने की तैयारी है। पूर्वोत्तर रेलवे ने स्टेशन को विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को प्रयागराज आए पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चंद्र वीर रमण ने रामबाग स्टेशन का निरीक्षण कर उसके विकास का खाका खींचा।

पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम चन्द्र वीर रमण ने शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव के साथ बनारस-प्रयागराज रामबाग रेल खंड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया। स्पेशल ट्रेन से शाम साढ़े चार बजे के करीब पहुंचे महाप्रबंधक ने रामबाग स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद अफसरों को कई निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत में जीएम ने बताया कि महाकुम्भ के पहले ही प्रयागराज रामबाग, झूंसी आदि रेलवे स्टेशनों को विकसित कर दिया जाएगा। यहां यात्री सुविधाएं बड़े स्टेशनों की तर्ज पर होंगी। 

ये भी पढ़ें: यूपी बनेगी वेडिंग डेस्टिनेशन स्टेट, राजस्थान की तरह देसी-विदेशी कपल किले और महलों में कर सकेंगे शादी

रामबाग स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर चार-पांच पर शेड का विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा प्लेटफार्म की लंबाई भी बढ़ाई जाएगी। रामबाग रेलवे स्टेशन पर मलाकराज साइड से सेकंड इंट्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्टेशन कोई भी हो उसमें दोनों ओर से यात्रियों की आवाजाही होनी चाहिए। यहां भी प्रयास किया जा रहा है कि मलाकराज साइड से भी यात्रियों की इंट्री हो। इस दौरान प्रयागराज से गोरखपुर होकर मुजफ्फरपुर के लिए शुरू की गई बापूधाम के फेरे दो दिन से बढ़ाए जाने के मामले में महाप्रबंधक ने अफसरों को निर्देश दिया कि वह इस ट्रेन से होने वाली आय के बारे में अवगत कराए।

गंगा पर बन रहे ब्रिज का लिया जायजा

जीएम चंद्र वीर रमण ने डीआरएम वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य अफसरों के साथ झूंसी स्टेशन का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने झूंसी स्टेशन पर सेकंड इंट्री का काम जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। जीएम ने झूंसी से दारागंज के मध्य गंगा नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य को भी देखा। इसके पूर्व रेल विकास निगम लिमिटेड की ओर से पुल निर्माण की कार्य प्रगति का प्रेजेंटेशन भी दिया। झूंसी में जीएम ने यात्री सुविधा को लेकर अस्थायी यात्री निवास, अस्थायी प्रतीक्षालय, वाटर बूथ, फूड स्टॉल, अतिरिक्त टिकट काउंटर आदि के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान एडीआरएम राहुल श्रीवास्तव, सीनियर डीसीएम शेख रहमान, एपी सिंह, अनुभव पाठक मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments