[ad_1]
हाइलाइट्स
यह चंद्र ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण है.
उपच्छाया चंद्र ग्रहण एशिया और यूरोप महाद्वीप में होगा.
साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण मई में लगने वाला है. 05 मई शुक्रवार को वैशाख पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण लगेगा. यह चंद्र ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण है. यह सामान्यतया आंखों से दिखाई नहीं देता है. हालांकि चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी 12 राशियों पर होगा. इस चंद्र ग्रहण का असर 4 राशियों पर अधिक देखने को मिल सकता है. इसका असर उनकी सेहत और भविष्य की योजनाओं पर पड़ सकता है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि साल का पहला चंद्र ग्रहण कब है और इसका किन राशियों पर नकारात्मक प्रभाव हो सकता है.
साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण
पहला चंद्र ग्रहण 05 मई की रात 08:45 बजे होगा और इसका मोक्ष यानि समापन देर रात 01 बजे होगा. करीब सवा चार घंटे का पहला चंद्र ग्रहण होगा. उपच्छाया से पहला स्पर्श 08:45 बजे होगा. करीब दो घंटे बाद यानि रात 10:53 बजे परमग्रास चंद्र ग्रहण का समय है.
यह भी पढ़ें: मेष राशि में गुरु-राहु की होगी युति, 6 माह तक गुरु चांडाल योग, 5 राशिवालों को रहना होगा सावधान!
नहीं होगा सूतक काल
साल का पहला चंद्र ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण है. इसका सूतक काल नहीं होगा. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पूर्व ही शुरू हो जाता है.
कहां-कहां होगा उपच्छाया चंद्र ग्रहण
05 मई का उपच्छाया चंद्र ग्रहण एशिया, यूरोप महाद्वीप, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत, अटलांटिक और हिंद महासागर पर होगा.
चंद्र ग्रहण 2023 राशियों पर प्रभाव
मेष राशि: साल के पहले चंद्र ग्रहण के कारण आपकी राशि के जातकों को कार्यों में अड़चनें आ सकती हैं. कार्यों में बाधाएं आने से मन अशांत हो सकता है. इस समय में आप अपने भविष्य को लेकर ज्यादा परेशान हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कब है हिंदू नववर्ष की पहली पूर्णिमा? जान लें हनुमान जयंती पूजा मुहूर्त, स्नान दान समय और महत्व
वृष राशि: इस चंद्र ग्रहण के कारण आपकी राशि के जातकों का दांपत्य जीवन प्रभावित हो सकता है. जीवनसाथी के साथ वाद विवाद की स्थिति बन सकती है. भविष्य की योजनाएं अटक सकती हैं.
कर्क राशि: चंद्र ग्रहण के प्रभाव से आपकी सेहत पर प्रतिकूल असर हो सकता है. सुख सुविधाओं में कमी का एहसास होगा. इस दौरान अपने खानपान पर ध्यान दें.
तुला राशि: यह चंद्र ग्रहण आपकी राशि के भी जातकों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है. पारिवारिक जीवन में अशांति से मन बेचैन हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Chandra Grahan, Lunar eclipse
FIRST PUBLISHED : March 29, 2023, 12:09 IST
[ad_2]
Source link