Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeLife Styleमकर राशि वालों का बढ़ेगा खर्च, कुंभ और मीन राशि वाले लेन-देन...

मकर राशि वालों का बढ़ेगा खर्च, कुंभ और मीन राशि वाले लेन-देन में बरतें सावधानी


मकर राशिफल (Makar Rashifal, 25 October 2023)

आज का दिन मिश्रित फलदायी है. परिजनों के साथ गलतफहमी या मनमुटाव के प्रसंग बनने से मन में ग्लानि छाई रहेगी. निरर्थक खर्च होगा. आरोग्य का ध्यान रखें. विद्यर्थियों को आज अभ्यास में रुचि नहीं होगी. शेयर में पूंजी-निवेश करने की योजना बना सकेंगे. गृहणियों को आज असंतोष रहेगा. आध्यात्मिकता आज शांतिदायी सिद्ध होगी.

कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 25 October 2023)

आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन लाभदायी है. परिवार का वातावरण आनंद से भरा रहेगा. मित्रों और परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय गुजार सकेंगे. आज आप प्रवास और पर्यटन का आनंद भी उठा सकेंगे. आपको आध्यात्मिकता का आश्रय लेकर वैचारिक नकारात्मकता को दूर करने की सलाह दी जाती है.

मीन राशिफल (Meen Rashifal, 25 October 2023)

कोर्ट-कचहरी या स्थायी संपत्ति की झंझट में न पड़ें. एकाग्रता से आज सभी कार्यो में फायदा होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. स्वजनों के वियोग का प्रसंग उपस्थित होगा. परिजनों के साथ मतभेद रहेगा. मिल रहे लाभ पाने में हानि न हो जाए इसका भी ध्यान रखें. लेन-देन में सोच-विचार कर निर्णय लें. दुर्घटना और गलतफहमी से दूर रहें.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments