आज 13 जनवरी और दिन शनिवार है. मकर राशि वालों के घर गेस्ट आएंगे, जिससे घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. ससुराल में चलने वाला विवाद आज सुलझ जाएगा. पढ़ें मकर वालों का डेली होरोस्कोप यहां विस्तार से और जानें आज आपकी किस्मत साथ देगी या नहीं.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 13 january 2024)
गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन मकर राशि वालों के लिए सुखद रहने वाला है. आज आप अपने घर में कुछ शांति के पल बिताएंगे, क्योंकि यदि लंबे समय से कोई समस्या बनी हुई थी तो वह आज समाप्त हो जाएगी. इससे आप आराम महसूस करेंगे. कुछ समय अपने घर में सुकून से बिताएंगे. आज शाम के समय आपके घर मेहमानों का आगमन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त भी नजर आएंगे, लेकिन आज परिवार के किसी सदस्य की तबीयत अचानक खराब होने के कारण आपको भागदौड़ करनी पड़ सकती है. इससे आपके कुछ पैसे भी खर्च होंगे. अगर आपका अपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति के साथ कोई विवाद चल रहा था, तो वह आज जीवनसाथी की मदद से सुलझ जाएगा. रिश्ते पहले की तरह हैप्पी और मजबूत बनेंगे. बच्चों की सेहत का ख्याल रखें.
शुभ रंग : मकर राशि वालों का शुभ रंग सिल्वर है.
भाग्यशाली अंक: इन जातकों का आज का भाग्यशाली अंक 7 है.
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
FIRST PUBLISHED : January 13, 2024, 05:40 IST