Saturday, December 28, 2024
Google search engine
HomeHealthमकर संक्रांति पर ज्यादा न खाएं तिल के लड्डू, स्वाद-स्वाद में हो...

मकर संक्रांति पर ज्यादा न खाएं तिल के लड्डू, स्वाद-स्वाद में हो जाएंगे बीमार, ऐसे करें बचाव


हाइलाइट्स

अगर तत्‍काल एनाफिलेक्सिस का इलाज ना किया गया तो इससे गंभीर स्थिति हो सकती है.
जिन लोगों को लो ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या है वे डॉक्‍टर से सलाह लेकर ही तिल का सेवन करें.

Sesame Seeds Side Effect: मकर संक्राति के दिन तिल के लड्डू खाने का रिवाज है. इस दिन लोग तिल और गुड के लड्डू, चिक्‍की, मिठाइयां आदि खाना पसंद करते हैं. दरअसल तिल में कई गुणकारी तत्‍व होते हैं जिसे सर्दी के दिनों में काफी फायदेमंद माना जाता है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि अगर इसका अधिक मात्रा में सेवन किया जाए तो इससे कई परेशानियां भी हो सकती हैं! जी हां, शोधों में पाया गया है कि इसके अत्‍यधिक सेवन से तेजी से ब्‍लड प्रेशर लो हो सकता है और एलर्जी की वजह से सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.

हो सकती है सांस लेने में समस्‍या
स्टाइलाइज के मुतबिक, तिल के अधिक सेवन से एनाफिलेक्सिस की समस्‍या हो सकती है. यह समस्‍या तब होती है जब प्रतिरक्षा प्रणाली कुछ शक्तिशाली रसायनों को अधिक मात्रा में बनाने लगते हैं. इस कैमिकल को एनाफिलेक्टिक शॉक कहा जाता है. इसकी वजह से रक्तचाप में तेजी से कमी आ सकती है और वायुमार्ग को संकुचित कर सकता है. इसकी वजह से सांस लेने में समस्‍या हो सकती है. अमेरिकन एकेडमी ऑफ एलर्जी अस्थमा एंड इम्यूनोलॉजी के अनुसार अगर तत्‍काल एनाफिलेक्सिस का इलाज ना किया गया तो इससे गंभीर स्थिति हो सकती है.

ये भी पढ़ें: बादाम खाने के शौकीन हो जाएं अलर्ट, किडनी स्टोन हो सकते हैं शिकार

तिल एलर्जी (एनाफिलेक्सिस  के लक्षण)
सांस लेने में कष्ट
-खांसना
-मतली
-पेट में दर्द
-उल्टी करना
-मुंह में खुजली
-चेहरे में निस्तब्धता

ये है बचाव का तरीका
-अगर आपको तिल से एलर्जी है तो आप उन चीजों का सेवन ना करें जिनमें तिल के बीज, तिल का तेल आदि इस्‍तेमाल किया जाता है.
-प्रोडक्‍ट पर लेबल पढ़ने के बाद ही उन्‍हें खाने में इस्‍तेमाल करें.
-जिन लोगों को लो ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या है वे भी तिल की चीजों के इस्‍तेमाल से बचें.
-अगर आप नई मां हैं और बच्‍चे को फीड कराती हैं तो कच्‍चा तिल से बचें.

ये भी पढ़ें:  वजन घटाने में पत्ता गोभी बनेगा अचूक हथियार, एक्सपर्ट ने बताया सेवन का तरीका

Tags: Health, Lifestyle, Makar Sankranti



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments