Friday, April 4, 2025
Google search engine
HomeLife Styleमकर संक्रांति पर राशि के अनुसार करें दान, साल भर बरसेगी मां...

मकर संक्रांति पर राशि के अनुसार करें दान, साल भर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा!


परमजीत कुमार/देवघर. नए साल की शुरुआत हो चुकी है. नई साल के पहले माह यानी जनवरी महीने में कई बड़े बड़े पर्व त्यौहार आने वाले हैं. इसके साथ ही जनवरी के महीने में ही ग्रहों के राजा माने जाने वाले सूर्य अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं. यानी सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे उस दिन को पूरे देश भर में संक्रांति के रूप में मनाया जाता है, जिसे मकर संक्रांति भी कहते हैं.

मकर संक्रांति साल का पहला त्यौहार माना जाता है. इस दिन स्नान और दान का काफी खास महत्व होता है. अगर इस दिन राशि के अनुसार दान करते हैं तो साल भर घर में सुख समृद्धि और खुशहाली बनी रहेगी. तो आइये देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि राशि के अनुसार क्या दान करना चाहिए?

क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषआचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि जब सूर्य भगवान धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो इस दिन को मकर संक्रांति के रूप में पूरे देश भर में मनाया जाता है और इस साल सूर्य भगवान मकर राशि में 15 जनवरी को सुबह 9 बजकर 15 मिनट में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसलिए इस साल 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. मकर संक्रांति में स्नान और दान का काफी खास महत्व माना जाता है. इस दिन सुबह उठकर गंगा स्नान कर भगवान सूर्य को अर्घ्य देने से भगवान सूर्य और शनि दोनों की कृपा बरसती है.

मकर संक्रांति के दिन राशि के अनुसार करें दान…
-मेष राशि के स्वामी मंगल होते हैं, इसलिए मेष राशि जातक वालों को मकर संक्रांति के दिन तिल, गुड़ और मसूर की दाल दान करने से पुण्य मिलेगा.

-वृषभ राशि के स्वामी शुक्र होते हैं. इसलिए वृषभ राशि जातक वाले मकर संक्रांति के दिन दूध और दही की बनी हुई चीजों को दान करें. इससे सुख समृद्धि बढ़ेगी.

-मिथुन राशि का स्वामी बुध होता है. इसलिए मकर संक्रांति के दिन मिथुन राशि जातक वाले तिल के लड्डू दान करें. इससे पुण्य मिलेगा.

-कर्क राशि जातक वाले के स्वामी चंद्रमा होते हैं,  इसलिए कर्क राशि जातक वाले मकर संक्रांति के दिन तिलकुट दान करें. इससे पुण्य की प्राप्ति होगी.

-सिंह राशि जातक वाले के स्वामी सूर्य होते हैं. इसलिए मकर संक्रांति के दिन सिंह राशि जातक वाले तांबे के बर्तन में तिल या गुड़ की बने लड्डू को दान करना चाहिए.

-कन्या राशि के स्वामी बुध होते हैं, इसलिए कन्या राशि जातक वाले मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी दान करें.

-तुला राशि के स्वामी शुक्र होते हैं, इसलिए तुला राशि जातक वाले मकर संक्रांति के दिन दूध, दही से बनी चीजों का दान करें.

-वृश्चिक राशि जातक वाले के स्वामी मंगल होते हैं, इसलिए वृश्चिक राशि जातक वाले मकर संक्रांति के दिन मसूर की दाल की खिचड़ी दान करें, इससे पुण्य की प्राप्ति होगी.

– धनु राशि के स्वामी गुरु होते हैं, इसलिए मकर संक्रांति के दिन धनु राशि जातक वाले पीले चंदन के साथ तिल और गुड़ के बने लड्डू को दान करें.

– मकर राशि जातक वाले के स्वामी शनि होते हैं, इसलिए मकर संक्रांति के दिन मकर राशि जातक वाले सरसों का तेल और काला तिल का लड्डू दान करें. इससे साल भर मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसती रहेगी.

-कुंभ राशि जातक वाले के स्वामी शनि ही होते हैं. इसीलिए कुंभ राशि जातक वाले भी मकर संक्रांति के दिन सरसों का तेल या तिल के लड्डू दान करें.

-मीन राशि जातक वाले के स्वामी गुरु होते हैं, इसलिए मकर संक्रांति के दिन मीन राशि जातक वाले पीले चंदन के साथ खिचड़ी, मूंगफली, पपीता, तिल या गुड़ के लड्डू दान करें. इससे पुण्य की प्राप्ति होगी और सुख समृद्धि हमेशा बनी रहेगी.

Tags: Deoghar news, Dharma Aastha, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Makar Sankranti festival, Religion 18, Zodiac Signs



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments