ऐप पर पढ़ें
Life Imprisonment: मकान खाली करने के लिए कहने पर मकान मालिक को जिंदा जला देने के इल्जाम में अमरोहा की एक स्थानीय अदालत ने पति-पत्नी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोनों देहरा खादर में 2016 में अपने मकान मालिक की हत्या करने के मामले में दोषी पाए गए थे।
पुलिस के मुताबिक, सुमेर चंद (उम्र 40 वर्ष) ने टीकम सिंह और उनकी पत्नी कमला देवी को 2015 में मुफ्त में जमीन का एक टुकड़ा किराए पर दिया था। एक साल बाद जब चांद ने उन्हें खाली करने के लिए कहा, तो उन्होंने मना कर दिया और विवाद हो गया। 8 मार्च 2016 को, जब चांद अपने घर पर अकेला था, सिंह और देवी ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। चंद ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। चांद के भाई राम रतन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी।
पुलिस ने जून 2016 में अदालत में चार्जशीट पेश की थी। सरकारी वकील संजीव चौधरी ने कहा कि तब से सुनवाई चल रही थी।