Smart TV at Massive Discount: अगर आप बजट स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये नए टीवी आपकी पसंद बन सकते ह AKAI इंडिया के 4K QLED Google TV को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। ये स्मार्ट टीवी 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच में उपलब्ध है। यह सभी टीवी एचडी क्वालिटी में आ रहे हैं, जो आपको कमाल का अनुभव देंगे। इनमें दमदार साउंड मिलेगा। आकर्षक डिजाइन और बढ़िया परफॉरमेंस वाले ये 4K QLED स्मार्ट टीवी रिलायंस डिजिटल पर 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं।
AKAI के स्मार्ट टीवी पर 50% से ज्यादा की छूट
AKAI 55 इंच बेजेल लेस 4K Smart TV
फ्लैट डिजाइन वाले इस Smart LED TV में 20 वाट का आउटपुट साउंड दो स्पीकर है। इस टीवी को रिलायंस डिजिटल पर 52% की छूट के बाद 35,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
AKAI 65 इंच बेजेल लेस 4K Smart TV
इसका 65 इंच का डिस्प्ले बेजल लेस डिजाइन में है। यह टीवी एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के साथ भी वर्क करता है। इसमें 4K रिजोल्यूशन दी हुई है। 24 वाट के डॉल्बी ऑडियो स्पीकर के साथ आ रहा यह टीवी दमदार साउंड क्वालिटी देगा। यह स्मार्ट टीवी रिलायंस की वेबसाइट पर 50% के डिस्काउंट के बाद 51,990 रुपये में उपलब्ध है।
AKAI 32 इंच फायर टीवी HD रेडी Smart TV
32 इंच का यह स्मार्ट एलईडी टीवी 20 वाट के दमदार स्पीकर के साथ आ रहा है। इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस, स्क्रीन शेयर, गेम इन्हांसर जैसे फीचर्स भी दिए हुए हैं। ये स्मार्ट टीवी 77% के ऑफ के बाद 40,009 रुपये में मिल रहा है।
AKAI 43 इंच बेजेल लेस 4K Smart TV
इस टीवी में फुल HD एक्सपीरिएंस मिलता है। ये टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम गूगल टीवी पर काम करता है। ये स्मार्ट टीवी 57% के डिस्काउंट के बाद 24,990 रुपये में रिलायंस डिजिटल पर उपलब्ध हैं।
Moto फैन्स की हुई मौज: 10,000 रुपये सस्ता हुआ ये फोल्डेबल स्मार्टफोन, अब होगा सब के बजट में फिट
डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।