अगर आप वनप्लस का स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं और अब तक एक धांसू सेल का इंतज़ार कर रहे थे तो ये खबर पढ़ के आप जरूर खुश हो जाएंगे। दरअसल टेक्नोलॉजी कंपनी वनप्लस ने अपनी खास OnePlus Summer Sale 2023 की घोषणा कर दी है। ये सेल आज 4 मई से शुरू हो गई है और ये 8 मई तक चलेगी। इस सेल में आप OnePlus के स्मार्टफोन्स को बेहद सस्ते में खरीद पाएंगे। आइए जानते हैं कि इस सेल आपको कौनसे फोन पर कितने रुपए का डिस्काउंट मिलने वाला है।
OnePlus फ्लैगशिप स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका
• समर सेल के दौरान, यूजर्स वनप्लस.इन, वनप्लस स्टोर ऐप, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स और अमेजन से OnePlus 10 Pro को 11000 रुपये, OnePlus 10T को 5000 रुपये और OnePlus 10R को 4000 रुपये के स्पेशल डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे।
ये भी पढ़ें:- खुशखबरी! MRP से बेहद कम कीमत में मिल रहे ये 5 Smartphones, Flipkart में ऑफर्स की भरमार
• वनप्लस ऑडियो के फैन्स वनप्लस बड्स प्रो 2/2R पर 50% की छूट पा सकते हैं, लेकिन ये तब होगा जब आप वनप्लस 11 सीरीज स्मार्टफोन के साथ इसे खरीदेंगे।
• ग्राहक वनप्लस।इन, वनप्लस स्टोर ऐप और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स से आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।
• फ्लैगशिप 5जी डिवाइस में अपग्रेड करने के इच्छुक यूजर्स, चुनिंदा 4जी डिवाइस पर 10,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
OnePlus Nord पर इतना डिस्काउंट
• वनप्लस Nord CE2 Lite Amazon.in, OnePlus.in और वनप्लस ऑफलाइन स्टोर्स पर 500 रुपये की छूट पर उपलब्ध है। वहीं Nord 2T फोन पर 1,500 रुपये की छूट पर उपलब्ध है। ऑफर 10 मई तक वैध है।
• समर सेल के दौरान यूजर्स अमेजन, फ्लिपकार्ट, वनप्लस.इन और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स पर 3 से 6 मई तक वनप्लस नॉर्ड वॉच पर 1,000 रुपये और 7 से 10 मई तक 500 रुपये की विशेष फ्लैट छूट का लाभ उठा सकते हैं।
• आईसीआईसीआई से क्रेडिट कार्ड और ईएमआई से नॉर्ड वॉच पर 500 रुपये की इंस्टेंट बैंक छूट का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर 3 से 31 मई तक अमेजन, वनप्लस।इन और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स पर वैध है और फ्लिपकार्ट पर 11 से 31 मई तक।
ये भी पढ़ें:- सावधान! सामने आया Aadhaar से जुड़ा नया फ्रॉड, फिंगरप्रिन्ट का यूज कर खाली हो रहा बैंक अकाउंट
• उपयोगकर्ता 3 से 5 मई तक वनप्लस नॉर्ड वायर्ड ईयरफ़ोन पर 200 रुपये और 6 से 10 मई तक 100 रुपये की विशेष छूट का लाभ उठा सकते हैं। उपयोगकर्ता 3 से 10 मई तक नोर्ड बड्स पर 300 रुपये की फ्लैट छूट का लाभ उठा सकते हैं। ये ऑफर्स Amazon, Flipkart, OnePlus.in और OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।
• आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक वनप्लस.इन पर नेटबैंकिंग के जरिये 1,000 रुपये की तत्काल बैंक छूट का लाभ उठा सकते हैं।