Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeNationalमणिपुर कांड पर स्मृति ईरानी का ट्वीट देख भड़के मायावती के भतीजे,...

मणिपुर कांड पर स्मृति ईरानी का ट्वीट देख भड़के मायावती के भतीजे, आकाश ने बताया फॉर्मलिटी, बोले- अब खुली जुबान


ऐप पर पढ़ें

मणिपुर में दो लड़कियों को नग्न कर सड़क पर परेड निकालने और गैंग रेप के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जहां एक ओर कहा जा रहा है कि मामला पुराना है और वीडियो के वायरल होने से देशभर के लोगों के सामने आया है। वहीं दूसरी ओर वायरल होने पर वीडियो ने लोगों में आक्रोश भर दिया है। मामले पर राजनीति शुरू हो गई है।

इस मामले में स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट किया और कहा कि उन्होंने इस मामले में मणिपुर के सीएम से बात की है और जांच चल रही है। स्मृति ईरानी के इस ट्वीट पर बसपा अध्यक्ष मायावती के भतीजे आकाश आनंद भड़के और उन्होंने स्मृति ईरानी समेत बीजेपी सरकार के सभी मंत्रियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वीडियो वायरल होने पर अब जुबान खुली, नहीं तो खामोश बैठे थे।

लोकसभा में अतीक अहमद को दी गई श्रद्धांजलि, जानें क्या बोले स्पीकर

आकाश ने ट्वीट करके कहा कि क्या स्मृति ईरानी जी, इतनी फ़ॉर्मलिटी कर के क्या फ़ायदा? दो महीने पहले की घटना है, आज तक आपकी पार्टी की डबल इंजन की सरकार कुछ नहीं कर पायी एक अरेस्ट तक नहीं हो पाया। शर्म करनी चाहिए मणिपुर के मुख्यमंत्री और आप सभी बीजेपी सरकारों के मंत्रियों को। अब जब वीडियो वायरल हुआ और जनता के बीच भद्द पिट रही है तो आप लोगों की ज़ुबान खुल रही है। अगर वीडियो सामने ना आता तो शायद आप लोगों की खामोशी ऐसे ही बरकरार रहती। इंतज़ार करिए जनता अब देख रही है।

 

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर मणिपुर कांड को अमानवीय बताया था। उन्होंने कहा था कि इस मामले में जांच चल रही है। स्मृति ने ट्वीट में कहा था कि मणिपुर से आया 2 महिलाओं के यौन उत्पीड़न का भयावह वीडियो निंदनीय और सर्वथा अमानवीय है। सीएम एन बीरेन सिंह जी से बात की, जिन्होंने मुझे सूचित किया है कि जांच अभी चल रही है और आश्वासन दिया है कि अपराधियों को कटघरे में लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments