Home National मणिपुर में देखते ही गोली मारने के आदेश, हिंसा को काबू करने सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मणिपुर में देखते ही गोली मारने के आदेश, हिंसा को काबू करने सरकार ने लिया बड़ा फैसला

0
मणिपुर में देखते ही गोली मारने के आदेश, हिंसा को काबू करने सरकार ने लिया बड़ा फैसला

[ad_1]

मणिपुर (Manipur Violence) में सरकार ने हिंसा पर काबू पाने के लिए ‘शूट एट साइट’ का ऑर्डर दिया है. हालांकि यह केवल एक्ट्रीम केस में ही इस्तेमाल किया जाएगा. बता दें कि मणिपुर में मैतेई समुदाय को एसटी कैटेगरी में शामिल करने के खिलाफ एक आदिवासी स्टूडेंट यूनियन ने मार्च बुलाया था. इसमें हिंसा भड़क गई थी. इसके बाद कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गा था. इतना ही नहीं पूरे मणिपुर में 5 दिनों के लिए इंटरनेट सर्विस को सस्पेंट कर दिया गया है. फिलहाल मणिपुर में स्थिति तनावपूर्ण है. दंगों को रोकने सेना और असम राइफल्स को भी डिप्लोय कर दिया गया है.

Tags: Manipur

[ad_2]

Source link