लाइफ में उतार चढ़ाव आते रहे हैं। लेकिन अगर आप अपने लक्ष्य की ओर सजग रहते हैं। तो किसी तरह की मुश्किल आपको उसे पाने से रोक नहीं सकती। लक्ष्य की ओर नजर बनाए रखने के लिए मोटिवेटिड रहना काफी जरूरी है। अगर आप खुद को या फिर अपने किसी करीबी को मोटिवेट करना चाहते हैं तो उन्हें ये मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग विश भेज सकते हैं।
जो उड़ने का शौक रखते हैं,
वो गिरने का खौफ नहीं रखते।
गुड मॉर्निंग
यदि परिस्थितियों पर
आपकी मजबूत पकड़ है,
तो जहर उगलने वाला भी
आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
गुड मॉर्निंग
असल में वही जीवन की चाल समझता हैं,
जो सफर में धूल को गुलाल समझता हैं।
गुड मॉर्निंग
मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे हैं,
अपने ही पैरों पर।
गुड मॉर्निंग
जब ठोकरे खाकर भी ना गिरो,
तो समझ लेना,
दुआओं ने थाम रखा है।
गुड मॉर्निंग
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,
फोकस अपने काम पर करो लोगों की बातों पर नहीं।
गुड मॉर्निंग
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
फिर चाहें वो कितना भी
कमजोर क्यों न हो।
गुड मॉर्निंग
बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता,
दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना जरूर देता है,
लेकिन घोसले में नहीं।
गुड मॉर्निंग
दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है।
गुड मॉर्निंग
वक्त का काम तो गुजर जाना है,
बुरा है तो सब्र करो
अच्छा है तो शुक्र करो।
गुड मॉर्निंग
कुछ अंदाज से कुछ नजर अंदाज से,
जिंदगी बहुत आसान बन सकती है।
गुड मॉर्निंग
कुछ अलग करना है,
तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है,
पर पहचान छिन लेती है।
गुड मॉर्निंग
करीबियों को भेजें रिश्तों से जुड़े ये गुड मॉर्निंग मैसेज, अच्छे विचारों से दिन होगा शुरू