Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeLife Styleमन को शांत रखेगा कपूर के छोटे-छोटे उपाय, ग्रह दोष भी करेगा...

मन को शांत रखेगा कपूर के छोटे-छोटे उपाय, ग्रह दोष भी करेगा दूर, 3 प्रयोग हैं बहुत लाभकारी


हाइलाइट्स

कपूर के टुकड़े को जेब या पर्स में कपड़े में लपेट कर रखें.
इसे जेब में रखने से शुक्र मजबूत होता है.

Astro Tips Of Camphor : पूजा-पाठ में इस्तेमाल किया जाने वाला कपूर ना सिर्फ घर का वातावरण शुद्ध करता है, बल्कि ज्योतिषशास्त्र में बताए इसके कई उपाय आपका भाग्य बदल सकते हैं. कपूर के एक टुकड़े को अगर आप अपने पास रखते हैं तो इससे आपकी समस्याओं के साथ-साथ कुंडली में मौजूद ग्रहों के अशुभ प्रभाव को भी कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कपूर के कुछ सरल उपाय.

1. कालसर्प, राहु और पितृ दोष का उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर किसी जातक की कुंडली में कालसर्प दोष, राहु दोष या फिर पितृ दोष लगा है और आप उसके प्रभाव को कम करना चाहते हैं तो अपने पर्स या जेब में कपूर का एक छोटा सा टुकड़ा किसी कपड़े में लपेटकर रखें. हर 7 दिन बाद एक नया टुकड़ा अपनी जेब में रख लें. इस उपाय से आपकी आर्थिक तंगी भी दूर हो सकती है.

यह भी पढ़ें – सपने में किसी महिला को नृत्य करते देखने का क्या है मतलब? 5 तरह के सपने, जो करते हैं बहुत कुछ बयां

2. मानसिक शांति का उपाय
अगर आप अक्सर अपने आप को तनाव युक्त, चिड़चिड़ा या अशांत पाते हैं तो अपनी बाईं तरफ की जेब में कपूर का एक छोटा सा टुकड़ा हमेशा रखें. अगर आप इसे पर्स में रखते हैं तो उस पर्स को बाएं हाथ में ही पकड़ें, इससे आपको लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें – भगवान श्रीकृष्ण की कुंडली में था कालसर्प दोष, इसलिए धारण किया मोरपंख, लेकिन ये 5 वजहें भी हैं रोचक

3. सुंदरता का उपाय
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, कपूर शुक्र का प्रतिनिधित्व करता है. अगर आपको त्वचा से संबंधित कोई परेशानी है या फिर आपको ऐसा लगता है कि आप कम आकर्षक हैं तो ये संकेत है कमजोर शुक्र के, इसे मजबूत करने के लिए आप कपूर का इस्तेमाल न करें, बल्कि कपूर को एक कपड़े में लपेटकर अपने पास रखें. इससे आपका शुक्र मजबूत होगा और सुंदरता से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं.

Tags: Astrology, Vastu, Vastu tips



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments