Wednesday, May 14, 2025
Google search engine
HomeNationalममता बनर्जी के सामने गाया था 'रंग दे तू मोहे गेरुआ', अरिजीत...

ममता बनर्जी के सामने गाया था ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’, अरिजीत का कार्यक्रम रद्द; पढ़ें शाम की पांच बड़ी खबरें


अनेक देशों में चीन से आने वाले यात्रियों की कोविड-19 जांच अनिवार्य करने के कदम से यह वैश्विक चिंता साफ नजर आती है कि वायरस के प्रकोप के दौरान इसके नए वैरिएंट सामने आ सकते हैं और इसे लेकर जानकारी का अभाव हो सकता है। अभी तक वायरस के किसी नये स्वरूप की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन चीन पर 2019 के आखिर में उसके यहां सबसे पहले सामने आये वायरस के बारे में तभी से आगे आकर जानकारी नहीं देने का आरोप है। अब भी इस तरह की आशंका है कि चीन वायरस के ऐसे उभरते स्वरूपों के किसी भी संकेत पर जानकारी साझा नहीं करेगा जिनसे दुनिया में संक्रमण के अत्यधिक मामले आ सकते हैं। अमेरिका, जापान, भारत, दक्षिण कोरिया, ताइवान और इटली ने चीन से आने वाले यात्रियों का कोविड परीक्षण अनिवार्य करने की घोषणा कर दी है। अमेरिका ने संक्रमण के मामले बढ़ने और  वायरस के स्वरूपों के संबंध में जीनोम अनुक्रमण समेत अन्य जानकारी नहीं होने का हवाला दिया है। पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें-

ममता के सामने अरिजीत ने गाया ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’, अब कॉन्सर्ट रद्द

पश्चिम बंगाल में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के आगामी कॉन्सर्ट को कैंसिल किए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी के कई नेताओं ने ममता सरकार पर हमला बोला है। दरअसल, हाल ही में आयोजित किए गए कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (KIFF) 2022 में अरिजीत सिंह ने ममता बनर्जी की मौजूदगी में शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले’ के गाने ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’ गा दिया था, जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने दावा किया इसी वजह से बंगाल सरकार ने 18 फरवरी को होने वाले अरिजीत के कॉन्सर्ट को कैंसिल कर दिया। बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और नंदीग्राम से विधायक शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट करते हुए कहा, ”जब पाकिस्तानी गुलाम अली का मामला होता है तो म्यूजिक की कोई बाउंड्री नहीं होती, लेकिन जब हिंदुस्तानी अरिजीत सिंह की बात होती है तो मामला अलग हो जाता है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

UP निकाय चुनाव में OBC आरक्षण का मसला SC पहुंचा

यूपी में ओबीसी आरक्षण के बिना ही निकाय चुनाव कराने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ योगी सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। गुरुवार को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की। सरकार ने ओबीसी के आरक्षण के लिए बने आयोग की रिपोर्ट आने के बाद ही चुनाव की मंजूरी देने का आग्रह किया है। एसएलपी में कहा गया है कि आयोग का गठन कर दिया गया है। आरक्षण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद चुनाव कराया जाएगा। अदालत ने सुनवाई के लिए दो जनवरी की तारीख तय कर दी है। ओबीसी का आरक्षण बिना ट्रिपल  टेस्ट कराए ही निर्धारित करने के कारण हाईकोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण ही निकाय चुनाव कराने का आदेश यूपी सरकार को दिया है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

17 साल की लड़की से 18 महीने रेप, 4 राज्यों में आश्रम वाला महंत अरेस्ट

राजस्थान के भीलवाड़ा में पुलिस ने एक महंत को रेप केस में गिरफ्तार किया है। चार राज्यों में 5 आश्रम चलाने वाले महंत पर 17 साल की लड़की ने 18 महीनों तक रेप करने का आरोप लगाया है। आरोपी महंत सरजूदास को राजधानी जयपुर से करीब 250 किलोमीटर दूर भीलवाड़ा में बुधवार को पकड़ा गया। ड्रिस्ट्रिक्ट अडिशनल सुपरिंटेंडेंट गोवर्धन लाल ने कहा कि भीलवाड़ा आश्रम से गिरफ्तारी के दौरान कुछ संदिग्ध चीज खा ली थी। इसके बाद वह बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। महंत सरजूदास को गुरुवार को जज के सामने पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। लाल ने कहा कि महंत के खिलाफ हाल ही में एक 17 साल की लड़की ने शिकायत दर्ज कराई। उसका आरोप है कि महंत ने डेढ़ साल तक कई बार रेप किया। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

तुनिषा आत्महत्या केस में नया मोड़, मां बोलीं- ड्रग्स लेता था शीजान

तुनिषा शर्मा केस में आए दिन शॉकिंग खुलासे हो रहे हैं। अब तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने शीजान खान पर नया आरोप लगाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने आरोप लगाया कि शीजान ड्रग्स लेता था। वालिव पुलिस ने तुनिषा की मां, अंकल पवन शर्मा और ड्राइवर के स्टेटमेंट्स रिकॉर्ड करने के लिए बुलाया था। बता दें कि बीते 24 दिसंबर को तुनिषा अपने सीरियल के सेट्स पर फांसी से लटकी पाई गई थीं। उनकी मां ने एक्स-बॉयफ्रेंड शीजान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि ब्रेकअप के बाद उनकी बेटी डिप्रेशन में थी। शीजान के खिलाफ तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

‘जैसे हमारी लाइफ IPL ने बदली, वैसे ही इस लीग से होगा बदलाव’

साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने जनवरी से शुरू हो रही साउथ अफ्रीका की नई टी20 लीग SA20 को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि साउथ अफ्रीकन क्रिकेट के लिए परफेक्ट टाइम पर एसए20 का आना हुआ है। उन्होंने ये भी कहा है कि जैसे इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल ने उनकी लाइफ बदली थी, उसी तरह इस लीग से साउथ अफ्रीका के क्रिकेटरों का फायदा होगा।  एसए20 के उद्घाटन सत्र में 6 टीमें खेलेंगी। मंगलवार 10 जनवरी से न्यूलैंड्स में पहला मुकाबला खेला जाएगा, जो एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच होगा। इस टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी टीमें आईपीएल से संबंध रखती हैं, क्योंकि सभी टीमों के मालिक आईपीएल की अलग-अलग टीमों के मालिक हैं। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments