Home Health मर्दों के लिए बेल्ट टाइट पहनना कितना खतरनाक है जानते हैं आप, कई उम्मीदों पर पानी फेर सकती है यह आदत, अभी से हो जाएं अलर्ट

मर्दों के लिए बेल्ट टाइट पहनना कितना खतरनाक है जानते हैं आप, कई उम्मीदों पर पानी फेर सकती है यह आदत, अभी से हो जाएं अलर्ट

0
मर्दों के लिए बेल्ट टाइट पहनना कितना खतरनाक है जानते हैं आप, कई उम्मीदों पर पानी फेर सकती है यह आदत, अभी से हो जाएं अलर्ट

[ad_1]

Last Updated:

Tight Belt Dangerous- वर्तमान में शायद ही कोई मर्द हो जो बेल्ट न पहनता है. लेकिन यदि आप टाइट बेल्ट पहनते हैं तो अभी से यह आदत बदल डालिए क्योंकि इससे बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है.

मर्दों के लिए बेल्ट टाइट पहनना कितना खतरनाक है जानते हैं आप

टाइट बेल्ट पहनने के नुकसान.

Tight Belt Dangerous: आज के जमाने में चाहे लड़के हों या लड़कियां, हर कोई बेल्ट लगाता है. लेकिन मर्द अक्सर टाइट बेल्ट लगाना पसंद करते हैं. चाहे जिंस हो या ट्राउजर टाइट बेल्ट लगाकर ही वह सेट होता है. क्योंकि भारत में अधिकांश लोगों के पेट पर भारी चर्बी जमा होती है जिसके कारण अगर वह टाइट बेल्ट नहीं पहनेंगे तो पेंट नीचे गिरने लगेंगे. पर यह आदत मर्दों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. क्योंकि इससे पुरुषों की प्रजनन स्वास्थ्य और स्पर्म क्वालिटी पर बहुत खतरनाक असर होता है. साथ ही इससे अप्रत्यक्ष रूप से किडनी पर भी असर होता है क्योंकि यह पेट पर दबाव पैदा करता है जिसके कारण कई अंगों पर भी दबाव पड़ता है.

टेस्टिकल्स में हीट बढ़ाएगा
इंडियन एक्सप्रेस की खबर में गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. तृप्ति रहेजा बताती है कि जब कोई पुरुष टाइट बेल्ट पहनता है तो उससे पेट के आसपास के हिस्से पर बहुत ज्यादा प्रेशर पड़ता है. चूंकि यह बेल्ट आमतौर पर लोग 10 से 12 घंटे तक पहनते हैं इसलिए लगातार प्रेशर पड़ना किसी भी हाल में सही नहीं है. इससे पुरुषों की प्रजनन क्षमता पर तो प्रभाव पड़ता ही है, साथ ही अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा हो सकती है. इसका सबसे पहला असर यह होगा कि टाइट बेल्ट से जो प्रेशर पैदा होगा उससे पुरुषों के टेस्टिकल्स में हीट पैदा होगी. टेस्टिकल्स के अंदर हमेशा नियत तापमान होता है. इसका तापमान हमेशा शरीर से कम और ठंडा होता है ताकि शुक्राणुओं को पोषण देने की सही से व्यवस्था हो सके. ऐसे में जब वहां का तापमान बढ़ेगा तो शुक्राणु या स्पर्म की क्वालिटी और संख्या पर सीधा असर पड़ेगा. ज्यादा टेंपरेचर में स्पर्म जिंदा नहीं रह पाएगा. अगर जिंदा रहेगा तो उसकी गुणवत्ता खराब हो जाएगी.

खून की सप्लाई रुक जाती
इसका दूसरा सबसे बड़ा नुकसान यह है कि जब आप 8 से 10 घंटे तक टाइट बेल्ट लगाते हैं तो वहां का हिस्सा बंध जाता है जिसके कारण उस एरिया से जितनी भी नसें या ब्लड वैसल्स गुजरती है सब पर दबाव पड़ता है जिससे ये सब सिकुड़ने लगती है. जब ये नलियां सिकुड़ने लगेंगी तो वहां से खून का सप्लाई भी कम होगा. यानी खून न आगे जाएगा न पीछे या बहुत कम आगे-पीछे जाएगा. हमारे शरीर में खून का शरीर के हर कतरे-कतरे तक पहुंचना जरूरी है क्योंकि खून से ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचता है और वहां से कार्बनडायऑक्साइड को बाहर करता है. इसका मतलब यह हुआ कि जब टेस्टिकल्स के अंदर तक खून कम पहुंचेगा तो वहां ऑक्सीजन भी कम पहुंचेगा और वहां पोषक तत्व भी कम पहुंचेगा. इसका सीधा असर यह होगा कि टेस्टिकल्स में कई तरह की हलचलें मचेगी और स्पर्म खराब होगा.

पाचन क्षमता पर भी असर
डॉ. तृप्ति रहेजा ने बताया कि अगर लंबे समय से कोई पुरुष टाइट बेल्ट पहन रहा है तो इससे पेट और प्राइवेट एरिया पर बहुत ज्यादा प्रेशर पड़ता है और इससे उस एरिया में इंफ्लामेशन होने लगता है. इससे अंडकोष में वेरिकोसेल की बीमारी हो सकती है, दूसरा वहां की शिराएं फूल सकती है. इसका सबसे बुरा असर यह हो सकता है कि इससे कोई पुरुष हमेशा के लिए बांझपन का शिकार हो सकता है. यानी अगर किसी को बाप बनने की चाहत है तो उस उम्मीद पर पानी फिर सकता है. एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. संजय प्रकाश भी कहते हैं कि अगर कोई पुरुष लंबे समय से टाइट बेल्ट पहनते हैं तो इसका प्रजनन क्षमता पर बहुत बुरा असर होता है. इससे ब्लड फ्लो प्रभावित होता है और यह प्रजनन क्षमता को कमजोर करता है. इससे पाचन संबंधी दिक्कतें भी हो सकती है. डॉ. संजय प्रकाश कहते हैं कि इससे बचने का तरीका है कि बेल्ट को टाइट न पहनें. इस तरह से बेल्ट में गैप करें कि यह एकदम कंफर्ट हो जाए. पेट को बांधे न.

इसे भी पढ़ें-गर्मी में शरीर को हीटर बना देंगी ये 5 चीजें, वॉडी के पानी को चूसकर दिमाग को करेगी खराब, भूलकर भी न खाएं

इसे भी पढ़ें-कोरोना मरीज आखिर क्यों मर रहे हैं, क्या वैक्सीन लेना बेकार हो गया, कितने दिनों तक रहा यह कारगर, डॉक्टर से जान लें

authorimg

LAKSHMI NARAYAN

Excelled with colors in media industry, enriched more than 16 years of professional experience. Lakshmi Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. he professed his contribution i…और पढ़ें

Excelled with colors in media industry, enriched more than 16 years of professional experience. Lakshmi Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. he professed his contribution i… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

मर्दों के लिए बेल्ट टाइट पहनना कितना खतरनाक है जानते हैं आप

[ad_2]

Source link