[ad_1]
सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर तीसरे साल मलमास का माह आता है. इस वर्ष 18 जुलाई से ही मलमास शुरू हो गया है. इसका समापन 16 अगस्त को होगा. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मलमास में इस साल खप्पर योग बन रहा है, जिसे खतरनाक माना जाता है. मलमास के माह में खप्पर योग बनने से अगले 30 दिनों तक कुछ राशि के जातकों को सजग और सावधान रहने की जरूरत है.
अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि इस बार मलमास में कुछ पापक ग्रह ऐसे दृष्टि संबंध का निर्माण कर रहे हैं, जिससे खप्पर योग बन रहा है. यह खप्पर योग कुछ राशियों को कष्ट दे सकता है. बताया कि 4 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक प्रथम सावन मास है. इसमें 5 मंगलवार पड़ रहे हैं. इस दौरान वक्री शनि की गुरु, राहु पर नीच दृष्टि है. साथ ही मंगल, शुक्र का शनि के साथ समसप्तक योग बन रहा है.
शुक्र का ये परिवर्तन इन 5 राशि वालों के जीवन में करेगा कमाल, धन लाभ के साथ नौकरी-बिजनेस में तरक्की!
इसके अलावा, द्वितीय सावन की शुरुआत 2 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक हो रही है, जिसमें पांच बुधवार और पांच बृहस्पतिवार के साथ शुक्र और शनि का वक्री होना खप्पर योग का निर्माण करता है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस योग का दुष्प्रभाव राशियों पर देखने को मिलेगा. इनमें मिथुन, कर्क, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों को काफी परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं.
ये राशि के लोग हो सकते हैं परेशान
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए खप्पर योग के दौरान कार्यक्षेत्र में दबाव रहेगा. नौकरी पेशा वाले जातकों को अधिकारियों की तरफ से परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. लाइफ पार्टनर से वाद-विवाद भी हो सकता है.
कर्क राशि: इस राशि के जातकों को खर्च पर नियंत्रण की आवश्यकता है. व्यापार में घाटा होगा, जिसकी वजह से कई मुसीबतें आ सकती हैं. परिवार में वाद-विवाद बढ़ेगा. जीवन साथी से तकरार हो सकती है. स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी.
बुध का होने वाला परिवर्तन बदल देगा इन 3 राशि वालों का भाग्य! सूर्य की राशि में करने जा रहे प्रवेश
कन्या राशि: इस राशि के जातकों के जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. जीवनसाथी से वाद-विवाद होगा, जिससे परेशानियां आ सकती हैं. खर्च में बढ़ोतरी होगी. नौकरी पेशा वालों का ऑफिस में विवाद हो सकता है. भूमि संबंधित समस्याएं आ सकती हैं.
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों के लिए परिवार में कई समस्याएं आ सकती हैं. व्यापार में कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलने की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. लेन-देन में हानि होगी, अनावश्यक खर्चे बढ़ेंगे. इस राशि के जातक कर्जदार हो सकते हैं.
मीन राशि: मलमास माह में खप्पर योग बनने की वजह से इस राशि के जातकों को कामकाज में ध्यान देना होगा. कई मुसीबत आ सकती हैं. कोर्ट-कचहरी संबंधित मामलों में निराशा हो सकती है. नौकरी पेशा में भी निराशा हाथ लग सकती है. व्यापार कम लाभ होगा.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Life18, Local18
FIRST PUBLISHED : July 20, 2023, 17:00 IST
[ad_2]
Source link