Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentमलाइका ने उड़ाया अमृता अरोड़ा का मजाक! फिर रियलिटी शो में भिड़ीं...

मलाइका ने उड़ाया अमृता अरोड़ा का मजाक! फिर रियलिटी शो में भिड़ीं दोनों बहनें


ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने अपनी बहन मलाइका अरोड़ा के जोक्स पर नाराजगी जताई है। अमृता अरोड़ा ने कहा है कि स्टैंडअप कॉमेडी करने के दौरान मलाइका को थोड़ा संवेदनशील रहना था। मालूम हो कि Moving in with Malaika के हालिया एपिसोड में अमृता अरोड़ा अपनी मां Joyce Polycarp और मलाइका के बेटे अरहान के साथ उनके यहां लंच पर आते दिखाई पड़ीं। साथ में बैठकर अमृता और अरहान एक दूसरे को चिढ़ाते नजर आए।

अमृता ने उठाया मलाइका के जोक्स पर सवाल

इसके बाद अमृता अरोड़ा ने मलाइका से कहा, ‘मैंने उस दिन कुछ नहीं कहा। जो स्टैंडअप तुमने किया था उसके जोक्स को लेकर तुम थोड़ी और संवेदनशील हो सकती थीं। तुमने लगभग सारे ही जोक्स मेरे बारे में किए थे। मेरे बड़े साइज के कपड़े पहनने के बारे में, इनडायरेक्टली मेरे खाली बैठने के बारे में, ये कुछ ऐसा था जिसके बारे में तुम मुझसे कॉल करके बात कर सकती थीं, कि क्या मुझे इस सबसे कोई दिक्कत तो नहीं है।’

शो में दिखा दोनों बहनों का झगड़ा!

इस पर मलाइका अरोड़ा ने जवाब दिया कि स्टैंडअप कॉमेडी इसी तरह होती है। तब अमृता अरोड़ा ने कहा, ‘तो क्या आप किसी स्टैंडअप कॉमेडी में किसी एक ही इंसान पर चढ़ाई कर देते हैं? क्योंकि मैं ऐसे पांच मौके बता सकती हूं जब तुमने ऐसा किया।’ अमृता अरोड़ा ने अपनी बहन से कहा कि उन्होंने तब उनसे कुछ नहीं कहा क्योंकि वह अपने उस पल को जी रही थीं। वह बस उस पूरी सिचुएशन में खामोश रहीं।

अमृता अरोड़ा ने जताई अपनी नाराजगी

अमृता ने अपनी बहन मलाइका से कहा कि पिछली बार तुम्हें देखने के बाद मैं आज तुमसे लंच पर मिल रही हूं। मुझे लगता है कि कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनके बारे में तुम्हें लोगों से मिलकर उनसे पूछ लेना चाहिए। बता दें कि मलाइका अरोड़ा के शो में उनकी निजी और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में फैंस को काफी अंदाजा दिया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments