Home Sports मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे श्रीकांत, इस खिलाड़ी से मिलेगी तगड़ी चुनौती

मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे श्रीकांत, इस खिलाड़ी से मिलेगी तगड़ी चुनौती

0
मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे श्रीकांत, इस खिलाड़ी से मिलेगी तगड़ी चुनौती

[ad_1]

किदाम्बी श्रीकांत
Image Source : GETTY
किदाम्बी श्रीकांत

मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में किदाम्बी श्रीकांत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने मेंस सिंगल्स के मुकाबले में अपने से ऊंची रैंकिंग के फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव पर तीन गेम में जीत दर्ज कर ली और इसी के साथ उन्होंने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। मैच में उन्होंने अपने अनुभव का पूरा उपयोग किया।

सेमीफाइनल में जापान के खिलाड़ी से होगा सामना

65वीं रैंकिंग पर काबिज किदाम्बी श्रीकांत ने क्वार्टरफाइनल में दुनिया के 18वें नंबर के टोमा जूनियर पोपोव को कड़ी टक्कर देते हुए एक घंटे 14 मिनट में 24-22 17-21 22-20 से शिकस्त दी। अब पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत का सामना अंतिम चार में जापान के युशी टनाका से होगा। इस तरह विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता भारतीय का यह इस साल में पहला सेमीफाइनल होगा।

श्रीकांत को सेमीफाइनल में दिखाना होगा अच्छा खेल

जापान के युशी टनाका ने शनिवार को पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में टोमा जूनियर के भाई क्रिस्टो पोपोव को 21-18 16-21 21-6 से पराजित किया था। पुरुष एकल का दूसरा सेमीफाइनल जापान के चौथे वरीय कोडाई नारोका और चीन के दूसरे वरीय लि शि फेंग के बीच खेला जाएगा। टनाका बेहतरीन लय में चल रहे हैं और श्रीकांत को अगर फाइनल में जगह बनानी है, तो उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो को मिली हार

ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की मिश्रित युगल जोड़ी शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी जिससे श्रीकांत बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट में इकलौते भारतीय बचे हैं। कपिला और क्रास्टो ने चीन की टॉप वरीय जियांग झेन बांग और वेई या जिन की जोड़ी को पहले गेम में कड़ी चुनौती पेश की। भारतीय जोड़ी मैच में लय से भटकी हुई नजर आई। इसी वजह से वह मुकाबला गंवा बैठे। 35 मिनट तक चले मुकाबले में उन्हें 22-24, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें:

अंग्रेज खिलाड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट में ऐसा कमाल करने वाला दुनिया का पहला बल्लेबाज

टीम इंडिया के ऐलान से पहले ही बजी खतरे की घंटी, अंग्रेजों से लोहा लेना होगा कठिन



[ad_2]

Source link