Home Tech & Gadget मस्क की दादागीरी का खात्मा! 6 जुलाई को इंस्टाग्राम लॉन्च करेगा Twitter की टक्कर वाला थ्रेड्स ऐप

मस्क की दादागीरी का खात्मा! 6 जुलाई को इंस्टाग्राम लॉन्च करेगा Twitter की टक्कर वाला थ्रेड्स ऐप

0
मस्क की दादागीरी का खात्मा! 6 जुलाई को इंस्टाग्राम लॉन्च करेगा Twitter की टक्कर वाला थ्रेड्स ऐप

[ad_1]

एलन मस्क के ट्वीटर की सत्ता संभालने के बाद से ट्विटर आम यूजर्स के लिए एक दूर की कौड़ी बन चुका था, क्योंकि ट्वीटर को चलाने के लिए हर माह करीब 650 रुपये देने होते हैं। वही फ्री में ट्वीटर चलाने का कोई मतलब नहीं था, क्योंकि कंपनी ने प्रीमियम फीचर के नाम पर कई तरह की सुविधाओं को बैन कर दिया था। हालांकि अब ट्वीटर की दादागिरी खत्म हो सकती है। क्योंकि फेसबुक ओन्ड मेटा प्लेटफॉर्म की तरह से ट्विटर की टक्कर में Threadsऐप लाया जा रहा है।कब होगी लॉन्चिंग
ट्वीटर के टक्कर वाले थ्रेड्स ऐप को 6 जुलाई 2023 को लॉन्च किया जा सकता है। ऐप पहले से ऐप स्टोर पर लिस्टेड है। इंस्टाग्राम के थ्रेड्स ऐप को सबसे पहले आईफोन पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ऐप स्टोर ने पहले ही ऐप स्टोर पर मौजूद है। रिपोर्ट की मानें, तो थ्रेड्स को Google Play Store पर कुछ वक्त के लिए लॉन्च किया जाएगा।

Facebook और Youtube की तरह अब Twitter से भी कमाई! Elon Musk ने बताया नुस्‍खा

कैसे डाउनलोड करें थ्रेड्स ऐप
अगर आप ऐप लॉन्च होने पर उसे डाउनलोड करने के लिए रिमाइंडर सेट करना चाहते हैं, तो इंस्टाग्राम पर “थ्रेड्स” शब्द को सर्च करें और फिर सर्च बार में लाल रंग के टिकट पर टैप करें, जहां आपको एक टिकट दिखाई देगा और स्क्रीन के नीचे, “रिमाइंडर सेट करें” पर टैप करें।

कैसे काम करेगा ऐप
यह स्टैंडअलोन ऐप इंस्टाग्राम पर बेस्ड होगा। मेटा की मानें, तो मेटा ओपरा विन्फ्रे और दलाई लामा सहित कुछ मशहूर हस्तियों को भी अपने साथ लाने की कोशिश कर रहा है। यह बिल्कुल ट्वीटर जैसा ऐप्स होगा, जहां लोग अपनी बात को रख पाएंगे।

[ad_2]

Source link