Home Tech & Gadget महंगा फोन क्यों? 2500 रुपये में itel Super Guru, ऑनलाइन पेमेंट समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

महंगा फोन क्यों? 2500 रुपये में itel Super Guru, ऑनलाइन पेमेंट समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

0
महंगा फोन क्यों? 2500 रुपये में itel Super Guru, ऑनलाइन पेमेंट समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

[ad_1]

आमतौर पर माना जाता है कि ऑनलाइन पेमेंट जैसी सुविधाओं को लिए स्मार्टफोन होना जरूरी है। लेकिन ऐसा नहीं है। आईटेल एक नया मोबाइल आईटेल सुपर गुरू स्मार्टफोन लाने जा रहा है। यह एक फीचर फोन होगी, जिसमें UPI 123Pay फीचर का सपोर्ट दिया जाएगा। मतलब आप फीचर फोन से ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे।आईटेल सुपर गुरू के फीचर्स
आईटेल के नए फीचर फोन को ‘सुपर गुरु’ के नाम से जाना जाएगा। फोन में UPI 123Pay फीचर मौजूद रहेगा। इस फीचर का इस्तेमाल बिना इंटरनेट के कर पाएंगे। फोन की कीमत 2,500 रुपये से कम होगी। फोन में रियर कैमरा, टॉर्च लाईट, स्पीकर और टी9 कीपैड भी मिलेगा। फोन की थिकनेस

itel A60 Review : सस्ते में इतना अच्छा कैसे?

UPI 123PAY फीचर
बता दें कि यूपीआई 123पे NPCI की ओर से बनाया गया है। यह एक इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम है, जिसे खासतौर पर फीचस फोंस के लिए डिजाइन किया गया है। यह फीचर बिना इंटरनेट के लिए यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा देता है। यूजर UPI 123PAY फीचर की मदद से चार तरह से पेमेंट कर सकते हैं। इसमें IVR (interactive voice response) नंबर, फीचर फोन ऐप, मिस्ड-कॉल बेस्ट इंटरफेस और साउंड बेस्ट पेमेंट सिस्टम शामिल है। मतलब अगर आपको फोन चलाने में दिक्कत हैं, तो आप बोलकर पेमेंट कर पाएंगे।

नोकिया से होगी टक्कर

इससे पहले नोकिया 106 के नए मॉडल को भारत में लॉन्च किया गया था, जो UPI 123PAY फीचर से लैस है। इस फोन की कीमत सिर्फ 2,199 रुपये है। ऐसे में आईटेल सुपर गुरू की टक्कर नोकिया के फीचर फोन से मानी जा रही है।

[ad_2]

Source link