Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeLife Styleमहंगे डी-टैन से भी स्किन नहीं हो रही साफ? तो लगाएं ये...

महंगे डी-टैन से भी स्किन नहीं हो रही साफ? तो लगाएं ये फेस पैक, मिनटों में चमक जाएगा चेहरा


ऐप पर पढ़ें

सूरज की तेज किरणों के कारण ज्यादातर लोग सन टैनिंग का शिकार हो जाते हैं। फिर चाहें धूप में थोड़ा समय ही क्यों ना बिताया हो लेकिन चेहरे की रंगत बदल ही जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग तमामा तरह की चीजों को अपनाते हैं, कुछ तो महंगे फेशियल करवाते हैं तो वहीं कुछ लोग महंगे डी-टैन पैक लगवाते लेकिन फिर भी कुछ खास फर्क नहीं दिखता है। ऐसे में आपको कुछ घरेलू तरीकों को अजमाना चाहिए। जानिए, सन टैनिंग से निपटने के घरेलू उपाय- 

सन टैनिंग से निपटने के लिए फेस पैक 

दादी-नानी अक्सर चेहरे की बदलती रंगत से निपटने के लिए कुछ घरेलू फेस पैक के बारे में बताती रहती हैं। धूप से बिगड़ी रंगत को सुधारने के लिए सबसे बेस्ट है कि आप अपने चेहरे पर बेसन से बने फेस पैक को लगाएं। इससे बना फेस पैक आसानी से तैयार हो सकता है। जानिए इसे बनाने का सबसे सिंपल तरीका।

कैसे बनाएं फेस पैक

धूप से काले पड़े चेहरे को साफ करने के लिए आप दो चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी, एक चम्मच दही और मलाई डालें। इसे अच्छे से मिक्स करें। एक स्मूद पेस्ट बनाकर तैयार करें और फिर साफ चेहरे पर इसे लगाएं। इस पैक को सूखने तक लगा रहने दें। ध्यान दें कि पैक लगाने के बाद ज्यादा बातें ना करें बल्कि कुछ देर के लिए रिलैक्स करें। जब पैक सूख जाए तो चेहरे पर गुलाब जल छिड़कें और फिर पैक को गिला करें। अब इससे चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें और फिर चेहेर को पानी से अच्छी तरह से साफ करें। 

नोट- हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी चीज को चेहरे पर लगाने से पहले चेक करें। इसी के साथ कभी भी एक ही बार में स्किन साफ नहीं होगी। इसलिए अच्छे रिजल्ट के लिए नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें: धूप से बिगड़ी रंगत को ठीक करने के लिए महंगा फेशियल नहीं, बस यूं बनाएं De Tan Pack



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments